बद्दी… #हादसा: श्रमिक बना रहा था खाना, अचानक सिलेंडर ने पकड़ ली आग
बद्दी। हिमाचल के बद्दी के मक्खनू माजरा गांव में मोरपेन मार्ग पर एक प्रवासी मजदूर के कमरे में रखे गैस सिलेंडर में उस समय आग लग गई जब प्रवासी मजदूर अपने काम से छुट्टी करने के बाद खाना बना रहा था तो अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई।
आसपास के लोग अपने कमरों से बाहर निकल कर सड़क पर आ गए प्रवासी मजदूर भी इस दौरान गैस सिलेंडर को कमरे में ही छोड़कर बाहर निकल गया। दमकल विभाग बद्दी की टीम मौके पर पहुंची और कुछ देर की मशक्कत के बाद काबू कर लिया।
नालागढ़… #बैठक: बीडीओ बोले— लंबित कार्यों को प्राथमिकता के साथ करें पूरा, 60 प्रधान हुए शामिल
आग लगने से प्रवासी मजदूर का हजारों का नुकसान बताया जा रहा है। साथ ही अगर दमकल विभाग की टीम मौके पर समय रहते नहीं पहुंचती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि जिस जगह पर गैस सिलेंडर में आग लगी थी उसके आसपास प्रवासी मजदूरों की रिहायशी कालोनियां हैं और उसके साथ-साथ सड़क की दूसरी ओर प्रवासी मजदूरों द्वारा झुंगियां बनाई गई है जिसमें सैकड़ों लोग रहते हैं।
बद्दी… #राजनीति: विस सत्र में विधायक परमजीत पम्मी ने उठाया हिमाचलियों को रोजगार का मुद्दा
इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए दमकल विभाग बद्दी के फायरमैन देसराज ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद गैस सिलेंडर में लगी आग पर काबू पा लिया गया।
ऐसी मधुर आवाज जिसे सुनने का बार—बार मन करे
हम जनता के बीच रहे इसलिए दावेदारी कर रहे—सुमित