सोलन: युवक ने खुद के अपहरण की रची साजिश, पिता से मांगी एक लाख रुपये की फिरौती

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन शहर के एक युवक ने अपने ही अपहरण की साजिश रचकर परिजनों से पैसे ऐंठने का प्रयास किया। शिकायत के बाद पुलिस ने युवक को हरियाणा से धर लिया है। पुलिस के अनुसार अभय गोयल निवासी कथेड़ बाईपास ने पुलिस को शिकायत दी कि 23 जून को इसके भाई अमन के मोबाइल नंबर से उसके एक दोस्त के व्हाट्सएप मोबाइल नंबर पर मैसेज आया कि वह अमन गोयल के पिता बता दे कि अमन इनके पास है। एक घंटे बाद वह मैसेज करेगा एक लाख रुपये ट्रांसफर कर दो।

ब्रेकिंग सोलन : कुनिहाररोड पर गंभर पुल के पास फटा बादल I SJ TV I Satymev Jayte

यह भी पढ़ें 👉  28जून 2024 : आज का दिन और आपका राशिफल

इस बीच उसका एक फोटो भी भेजा है जिसमें वह बेसुध दिखाया गया है। अमन बेकरी की दुकान करता है। वह शूलिनी मेले के लिए अकेला निकला था। उसके बाद वह घर नहीं लौटा। मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज से युवक की लोकेशन का पता किया। पुलिस ने अमन गोयल को हरियाणा क्षेत्र के शाहपुर के समीप बने गुरुद्वारा के पास सड़क से अकेले बरामद किया। पूछताछ के दौरान अमन गोयल ने बताया कि वह बेकरी का काम करता है।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली ब्रेकिंग: एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा - T1 की गिरी छत, 1 की मौत, सभी उड़ाने रद्द

पानी नहीं ये चीजें है पेट में पथरी होने का कारण, जानिए लेजर एक्सपर्ट डा. हरप्रीत से

बिजनेस की कार्यशैली से वह परेशान था। उसका परिवार से भी मनमुटाव था। पैसों की भी सख्त जरूरत थी। इस पर उसने अपने परिवार से पैसे लेने के लिए अपने अपहरण की झूठी साजिश रची। अकेले ही बस द्वारा कालका पहुंचा और इसने कालका बस स्टैंड में बने वाॅश रूम में सेल्फी से अपनी फोटो ली व उक्त फोटो को अपने नंबर से भाई अभय गोयल को भेजी। उसके बाद वह बस में बैठकर शाहपुर पहुंचा।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल उपचुनाव: नामांकन वापसी के बाद अब 13 उम्मीदवार मैदान में, 10 जुलाई को होगा तीन सीटों पर मतदान

लाखों सदमे ढेरों गम…एक मिनट में रो न पड़ें तो कहना I SJ TV I Satymev Jayte


एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि अभी तक की जांच से यह पाया गया है कि अमन गोयल ने अपने व्यापार की परेशानी के चलते अपने परिवार से एक लाख रुपये लेने के लिए अपने अपहरण की झूठी साजिश रची। मामले में अमन गोयल के विरुद्ध अपने अपहरण की झूठी साजिश रचने के लिए कानून के अनुसार कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *