हल्द्वानी…लिफ्ट मांगकर स्कूटी पर बैठा युवक मालिक को चकमा देकर स्कूटी ले उड़ा

हल्द्वानी। लिफ्ट मांग कर स्कूटी में बैठा युवक स्कूटी स्वामी को चकमा देकर स्कूटी ले उड़ा। स्कूटी स्वामी ने मुखानी पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। घटना 18 फरवरी की है।


मिली जानकारी के अनुसार कमलुवागांजा निवासी सूरज बिष्ट 18 फरवरी को दोपहर लगभग पौने दो बजे बद्रीपुरा से अपनी स्कूटी यू के04 एचजी 8467 से अपने घरजाने के लिए निकाला। कालाढूंगी रोड पर उसे एक युवक ने हथ देकर रोका। युवक ने बताया कि उसका नाम ललित जोशी है और वह कालाढूंगी रोड पर राजमाह चावल का ठेला लगाता है।

युवक ने बताया कि उसे जरूरी काम से कुसुमखेड़ा जाना है।इसलिए वह उसे लिफ्ट दे दे। सूरज ने ललित लिफ्ट दे दी। कुसुमखेड़ा के पास उसने स्कूटी रोकी और उतर कर लघुशंका के लिए सड़क के किनारे चला गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

इस बीच ललित स्कूटी पर ही बैठा रहा। सूरज के अनुसार जब वह लौटा तो न तो उसकी स्कूटी ही मिली और न ही ललित वहां था।

यह भी पढ़ें 👉  बद्दी न्यूज : बद्दी को नगर निगम बनाने पर नपा की विशेष बैठक में चर्चा

काफी खोज करने के बाद भी ललित और उसकी स्कूटी का कोई पता नहीं चल सका। पुलिस ने ललित की शिकायत पर केस दर्ज करके कथित ललित जोशी की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *