पिथौरागढ़…लखीमपुर खीरी से खरीद कर लाया दो नाली बंदूक व कारतूस, यहां बेचने की फिराक में था युवक, गिरफ्तार
पिथौरागढ़। पुलिस व एसओजी की टीम ने एक युवक को दो नाली बंदूक व उसके 6 जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक पिथौरागढ़ जिले के कुमालगांव का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बताया कि इस बंदूक को वह यूपी के लखीमपुर खीरी से खरीद कर लाया है और यहां उसे बेचने की फिराक में था।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पिथौरागढ़ मेंतैनात एसआई हीरा सिंह डांगी, हवलदार छत्तर सिंह के साथ गश्त पर निकले थे। चंद तिराहे पर उन्हें एसओजी के कांस्टेबल अशोक बुधियाल व आनंद खनका भ्ज्ञी मिल गए। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर उनकी टीम विज्डम तिरोह परपहुंची। जहां उन्हें एक संदिग्ध युवक दिखा।
जिसके कंधे पर बैग लादा था। युवक पुलिस को देखकर सकपकाया तो पुलिस ने उससे पूछताछ की। युवक ने अपना नाम रोहित कुमार बताया। उसने बताया कि वह पिथौरागढ के कुमालगांव का रहने वाला है।
उसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने बैग में रखी दो 12 बोर की नाली बंदूक व उसके 6 कारतूस बरामद किए। पूछताछ में युवक ने बताया कि इस बंदूक को वह लखीमपुर खीरी के मो. शफीक से खरीद कर लाया है। और यहां उसे बेचने की फिराक में था। लाइसैंस न दिखा पाने के कारण पुलिस ने बंदूक व कारतूस को सीज करते हुए युवक को गिरफतार कर लिया।