हिमाचल ब्रेकिंग : हिमाचल के इन जिलों में आगामी दो दिन भारी बारिश और अंधड़ की आशंका

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके लिए विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से प्रदेश के मौसम में यह बदलाव आएगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में 31 मार्च तक मौसम खराब रहने के आसार हैं।

मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि सोलन, सिरमौर, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, हमीरपुर, बिलासपुर व ऊना के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई


इस दौरान ऊंची चोटियों पर बर्फबारी व अन्य क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं। वहीं, 29 व 30 मार्च को भारी बारिश और अंधड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 31 मार्च के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : रोहड़ू के चिड़गांव में कार खाई में गिरी, दो की मौत

1 व 2 अप्रैल को उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों को छोड़कर अन्य में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। 3 अप्रैल को मौसम फिर बिगड़ सकता है। आज भी कई स्थानों पर बारिश-बर्फबारी की संभावना है। इसके अलावा कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने का भी पूर्वानुमान है। शिमला में हल्की धूप खिलने के साथ बादल छाए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *