नालागढ़ की राजनीति : फ्री में सीवरेज कनेक्शन देने का था वादा, अब वसूले जा रहे प्रति कनेक्शन 500 रूपये, भाजपा के पूर्व विधायक केएल ठाकुर बोले- यह कनेक्शन फीस
नालागढ़। यहां पर नेता अपने चुनावाी वादों से पलटते हुए नजर आ रहे हैं। मामला प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ का हैं जहां पर बीते विधानसभा चुनावों के दौरान पूर्व विधायक कृष्ण लाल ठाकुर ने लोगों को सीवरेज लाइन का कनेक्शन फ्री में देने का वादा किया गया था। अब पूरे नालागढ़ शहर में सीवरेज लाइन बिछ चुकी है और कनेक्शन भी लोगों को दिए जाने शुरू हो चुके हैं, लेकिन यहां पर अब कनेक्शन फ्री में नहीं बल्कि 500 रुपये देकर दिए जा रहे हैं। जहां लोगों को कनेक्शन सीवरेज लाइन के फ्री मिलने थे वहीं अब लोगों को इसके लिए धनराशि देनी पड़ रही है। उसको लेकर लोगों में खासा रोष देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि चुनावों के दौरान पूर्व विधायक कृष्ण लाल ठाकुर द्वारा उनसे फ्री में सीवरेज लाइन के कनेक्शन देने का वादा किया गया था। यह बात उनकी ओर से बकायदा अपील में भी छापी गई थी। लेकिन अब जब सीवरेज लाइन के कनेक्शन करीबन 4 साल बाद देने शुरू हुए हैं तो उनसे पांच सौ प्रति कनेक्शन लिया जा रहा है। जिसको लेकर शहरवासियों में खासा रोष है, शहरवासियों द्वारा सरकार व नगर परिषद नालागढ़ से सीवरेज लाइन के कनेक्शन फ्री देने की मांग उठाई गई है।
इस बारे में जब हमने पूर्व विधायक कृष्ण लाल ठाकुर से बात की तो वे अपने बयान से पलटते नजर आए।
उन्होंने कहा कि उन्होंने कनेक्शन फ्री देने की बात कही थी और कनेक्शन लोगों को फ्री ही दिए जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि लोगों से 500-500 रुपये कनेक्शन की फीस ली जा रही है।
इस बारे में जब हमने नालागढ़ के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष महेश गौतम से बात की तो उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान पूर्व विधायक कृष्ण लाल ठाकुर ने
शहरवासियों से सीवरेज लाइन के फ्री कनेक्शन देने का वादा किया था, लेकिन अब जब कनेक्शन देने शुरू कर दिए गए हैं तो लोगों से पांच-पांच सौ रुपये प्रति कनेक्शन लिए जा रहे हैं। उन्होंने पूर्व विधायक एवं सरकार से फ्री कनेक्शन करवाने की मांग उठाई है।