शिमला न्यूज: मानसून सत्र के चाैथे दिन भी हंगामा, स्पीकर के बयान पर विपक्षी सदस्यों ने की नारेबाजी
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र का आज चौथा दिन है। मानसून सत्र के चौथे दिन भी सदन में विधानसभा अध्यक्ष की टिप्पणी को लेकर खूब हंगामा हुआ।
इस दौरान भाजपा विधायक इंद्र लखनपाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान एक चुनावी जनसभा में अध्यक्ष ने आपत्तिजनक टिप्पणियां की थी। हालांकि इस पर स्पीकर ने कहा कि सदन में ऐसा कुछ नहीं हुआ था और इस तरीके के मामले सदन में नहीं उठाए जा सकते।
इसके बाद स्पीकर के जवाब से असंतुष्ट भाजपा के सदस्य और नारेबाजी करते हुए वेल में पहुंच गए। इस पर अध्यक्ष ने भाजपा विधायकों को कार्रवाई करने की चेतावनी दी और सदन की कार्रवाई 2:00 बजे तक स्थगित की।
इससे पहले सदन में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने थुनाग में बागवानी कॉलेज का निर्माण नहीं करने का मामला भी उठाया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार कॉलेज का निर्माण जानबूझकर नहीं कर रही और इसे कहीं शिफ्ट या बंद करने की तैयारी है। हालांकि जवाब में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि कंसलटेंट ने चयनित जगह पर कॉलेज निर्माण के लिए मंजूरी नहीं दी है।
Kangana का Rahul Gandhi और Elon Musk पर बड़ा बयान,शब्द संयम भी भूलीं #shorts #kangana