फिर न कहना बताया नहीं : नालागढ़ के इन इलाकों में 7 जुलाई को पूरा दिन नहीं आएगी बिजली
नालागढ़। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड के विद्युत मंडल नालागढ़ के अंतर्गत जरूरी रखरखाव एवं मुरम्मत संबंधी कार्य के दृष्टिगत आगामी 7 जुलाई दिन बुधवार को सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जानकारी देते हुए विद्युत मंडल नालागढ़ के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता इंजीनियर दर्शन सिंह ने बताया कि इस दिन 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र मझोली से संचालित 11 केवी ढेरोंवाल नंबर एक और 11 केवी ढेरोंवाल नंबर दो फीडरों से संचालित मुख्य क्षेत्र सैनी माजरा, बीड़ प्लासी, ढेरों वाल, गिहड, चांदपुर, नाथू प्लासी, तेलीबाल, रतिटिबी तथा बहरामपुर, के अलावा इन क्षेत्रों की औद्योगिक इकाइयों जैसे आईसीसी, एमएच फिल्टर, लिओ डिजाइन, अलपलेक्स, बासफ, क्लासिक, सिनर्जी, केसीएल, बी पी एग्रो, बायो डील, सम्राट प्लाईवुड, विजय, यामदा, एल एस, एलफिन, वी लाइन, बंसल जनरेशन, ग्रीनहाक, पिवोट, अनुत्तमा, आर एस ग्रीन तथा नेशनल प्लास्टिक इत्यादि में भी आगामी 7 जुलाई दिन बुधवार को सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
वरिष्ठ अधिशासी अभियंता विद्युत मंडल नालागढ़ इंजीनियर दर्शन सिंह ने क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील की है।
जख्मी दिल: धामी बने उत्तराखंड के सीएम देखें किस पर क्या गुजरी