कोरोना संकट …भारत में लॉक डाउन की जरूरत नहीं पड़ेगी —आईएमए
नई दिल्ली। भारत में कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के डॉक्टर अनिल गोयल ने गुरुवार को कहा है कि भारत में लॉकडाउन की जरूरत नहीं पड़ेगी। IMA के मुताबिक, चीन की तुलना भारत के लोगों की इम्यूनिटी ज्यादा स्ट्रॉन्ग है। भारत की 95% आबादी में कोरोना के खिलाफ इम्यूनिटी बनी है, ऐसे में देश में लॉकडाउन नहीं लगेगा।
वहीं, भारत में कोरोना के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है। इसे लेकर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिव्यू मीटिंग की। मीटिंग के दौरान PM मोदी ने मास्क पहनने और सोशल डिस्टें
सिंग की अपील की। इसके अलावा उन्होंने टेस्टिंग बढ़ाने और कोविड सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने पर जोर दिया।
मीटिंग खत्म होने के कुछ ही घंटे के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने इंटरनेशनल ट्रेवलर्स के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी। इसमें कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने और इंटरनेशल फ्लाइट्स के 2%पैसेंजर्स की रैंडम सैंपलिंग करने का निर्देश दिया गया। 24 दिसंबर से इसे देशभर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर लागू कर दिया जाएगा।
राज्यसभा में गुरुवार को PM मोदी मास्क लगाकर पहुंचे। उनकी समीक्षा बैठक से पहले सदन में भी कोरोना पर चर्चा हो सकती है।
राज्यसभा में गुरुवार को PM मोदी मास्क लगाकर पहुंचे। उनकी समीक्षा बैठक से पहले सदन में भी कोरोना पर चर्चा हो सकती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश में कोरोना की स्थिति को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की।
बैठक के बाद उन्होंने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्योहार आ रहे हैं इसलिए लोग मास्क पहनें। इसके अलावा उन्होंने जीनोम सीक्वेंसिंग और कोविड टेस्टिंग बढ़ाने के लिए भी कहा है।
उन्होंने अफसरों को खास तौर से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर चल रहे सर्विलांस मेजर्स को मजबूत करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने बुजुर्गों और बीमार लोगों को बूस्टर डोज लेने की अपील की है।