कल्पवृक्ष मन्दिर समिति की बैठक में लिए गये ये निर्णय

अल्मोड़ा-आज ग्राम पंचायत छाना के कल्पवृक्ष मन्दिर में ग्रामवासियों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से मन्दिर समिति के रखरखाव के लिए किस तरह से कार्य किया जाए इस पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक में तय हुआ कि आने वाले समय में मन्दिर में पूजा पाठ के लिए यदि बाबा रखा जाएगा तो उसपर मन्दिर समिति की सहमति आवश्यक होगी।यदि पूर्व में रखे गये बाबाओं की तरह उन बाबा का आचरण व्यवहार भी ग़लत होगा तो मन्दिर समिति उन्हें कभी भी मन्दिर परिसर से हटा सकती है।बाबा के मन्दिर में रहने पर भी समिति द्वारा बनाए गये गांव‌ के पुजारी भी रोज मन्दिर में पूजा पाठ के लिए आएंगे।मन्दिर में दो तीन दान पात्र बनाए जाएंगे और प्रत्येक माह मन्दिर समिति की उपस्थिति में दान पात्र खोले जाएंगे।मन्दिर समिति के सदस्यों को एक सौ रूपया प्रतिमाह मन्दिर में जमा कराना आवश्यक होगा।जो सदस्य धनराशि बड़ा कर देना चाहते हैं वे सकते हैं।इसके साथ ही जो भी ग्रामवासी मन्दिर में पूजा पाठ का सामान देना चाहते हैं पुजारी नन्दन सिंह को दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नाला खोदकर क्षतिग्रस्त किए गए रास्ते को सिंचाई विभाग द्वारा एक साल बीत जाने के बाद भी नहीं बनाया गया, लोग परेशान - मोनू

बैठक में महेश बिष्ट अध्यक्ष,प्रकाश अधिकारी संरक्षक, उपाध्यक्ष ठाकुर सिंह,रमेश भट्ट, महासचिव राजेंद्र बिष्ट, पुजारी नन्दन सिंह, उपसचिव सूरज टठोला,सहसचिव राजू मेहरा, सदस्य प्रकाश भट्ट, नरेन्द्र मेहरा,पवन नेगी,जीवन लाल, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण बोरा सहित दर्जनों ग्रामवासी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : लद्दाख में उफनाती नदी में डूबा टैंक व चार साथियों सहित उत्तराखंड का जवान, शोक की लहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *