सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई
सोलन। आलू प्याज के दामों में चढ़ी महंगाई नीचे उतरने का नाम नहीं ले रही है। इसका नतीजा यह निकला कि अब चोर दूसरे सामान के साथ व्यापारियों के आलू प्याज की बोरियों पर रात के अंधेरे में हाथ साफ करने लगे हैं। सोलन में ऐसी ही घटना पेश आई है। शिमला के रहने वाले दो सगे भाइयों ने आधीरात के बाद ओल्ड डीसी चौक के पास एक दुकान के बाहर रखी आलू व प्याज की दो बोरियों और माल रोड पर एक रेडीमेड गार्मेंट्स की दुकान के बाहर रखे कपड़ों के कार्टन पर हाथ साफ कर दिया।
बदकिस्मती से उनकी यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों चोरबंधुओं को शिमला की विक्ट्री टनल के पास से गिरफ्तार कर लिया।
सोलन के एसपी गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार 19 नवंबर को जौणाजी रोड निवासी आर्यन गुप्ता ने पुलिस थाना सोलन में आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनकी माल रोड पर रेडीमेट कपड़ों की दुकान है। इन्होंने लुधियाना से रेडीमेड कपड़े मंगवाये थे। उक्त कपड़े का कार्टन लेबर 19नवंबर की रात को उनकी दुकान के बाहर छोड़ा था । जब वे प्रातः के समय अपन दुकान पर आये तो दुकान के बाहर रखा कपड़े का कार्टन नदारद था। जब वे आसपास के सीसीटीवी चैक कर रहे थे तो इसी दौरान ओल्ड डीसी चौक दुकानदार ने उन्हें बताया कि उसकी दुकान के बाहर रखी प्याज व आलू के दो बोरी भी चोरी हुई हैं।
जब उन्होंने सीसीटीवी चैक किये तो पाया कि एक अल्टो कार एचपी-03सी- 9655 सपरून की तरफ से आई जो सन्नी साईड को जाने वाले रोड के पास खड़ी हुई जिसमें से एक युवक उतरा तथा दुकान के बाहर रखी प्याज व आलू की दो बोरी उठाकर आल्टो कार में डाली। उसके बाद आल्टो कार मालरोड पर आर्यन गुप्ता की दुकान के पास रूकी दुकान के बाहर रखे कपड़े के नग को उठाकर गाड़ी में डालकर आगे बढ़ गई।
चोरी हुये सामान की कीमत लगभग 35508 रुपये आंकी गई है। इस दौरान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उक्त गाड़ी की तलाश की गई। तलाश के दौरान उक्त चोरी में सलिप्त दो आरोपियों लक्कड़ बाजार शिमला निवासी 30 गौरव टांक व उसके भाई 31 वर्षीय धनपाल टांक को सदर सोलन की पुलिस टीम ने विक्ट्री टनल शिमला के पास से गिरफतार कर लिया। दोनों सगे भाई हैं।
चोरी हुये सामान में से 80 प्रतिशत सामान भी उनके कब्जे से बरामद कर लिया गया है। चोरी की इस वारदात में प्रयोग में लाई गई आल्टो कार को भी पुलिस ने सीज कर दिया है। सोलन के एसपी के अनुसार जांच के दौरान पाया गया कि गिरफ्तार आरोपी पहले भी अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं।
जिनके विरूद्ध जिला शिमला के सदर थाने में चोरी के दो मामले दर्ज हैं। गिरफतार दोनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जायेगा। मामले में जांच जारी है।