कोरोना का कहर : गढ़वाल में कुमाऊं से तीन गुना खराब हैं हालात
हल्द्वानी। उत्तराखंड में जैसे जैसे कोरोना के कदम घर—घर की ओर बढ़ रहे हैं। उसी अनुपात में भविष्य की चिंता में घुले जा रहे लोगों के भीतर बेचैनी बढ़ती जा रही है। यह अलग बात है कि गढ़वाल की अपेक्षा कुमाऊं मंडल में कोरोना की रफ्तार कुछ कम दिखाई पड़ रही है। खास बात यह कि उधमसिंह नगर में अभी कोरोना ने हरिद्वार जैसी गति नहीं पकड़ी है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 13 मौतें तो हुई लेकिन ये सभी गढ़वाल मंडल में ही हुई।
कल की तुलना में कुमाऊं में आज 15 मरीज कम मिले हैं। कल पूरे कुमाऊं में 467 केस सामने आए थे जबकि आज 452 केस सामने आए हैं। इस तरह कल गढ़वाल में 1450 केस सामने आए थे जबकि आज गढ़वाल का आंकड़ा बढ़कर 1501 हो गया। मौतों के मामलों में भी गढ़वाल में आज पांच अंकों का उछल देखने को मिला।