वायरल वीडियो : देख लो नगर निगम वालों, ऐसे बनती है जनता के लिए जनता की वेबसाइट, वीडियो हो रहा वायरल

जयपुर। जयपुर नगर निगम की शिकायत निवारण वेबसाइट इन दिनों चर्चा में है। कारण शिकायतों की आप्शन है जो अनचाहे में ही रोचक बन पड़ी है।


लोग जब भी किसी आधिकारिक वेबसाइट पर शिकायत दर्ज कराने जाते हैं तो वहां ज्यादातर अंग्रेजी का ही ऑप्शन नजर आता है। जहां हिंदी का ऑप्शन होता है, वहां इतनी क्लिष्ट हिंदी होती है कि कई बार लोगों को समझ ही नहीं आता है। इस समस्या को और किसी ने समझा हो या फिर ना समझा हो मगर जयपुर नगर निगम ने समझ लिया। इसके बाद उसने अपने वेबसाइट के शिकायत सेक्शन को अपडेट करके ऐसे ऑप्शन दिए जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गए। लोग नगर निगम की इस पहल की तारीफ कर रहे हैं।

लाखों सदमे ढेरों गम…एक मिनट में रो न पड़ें तो कहना

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : वायरल वीडियो में दिख रहा नशे में धुत्त पुलिस कर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू


वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स शिकायत दर्ज कराने के लिए जयपुर नगर निगम के पोर्टल पर आया हुआ है। उसने कुत्ते से संबंधित शिकायत करने के लिए ऑप्शन को चुना। इसके बाद जब वह सब-कैटेगरी में पहुंचा तो वहां अनोखे ऑप्शन ही दिखे। सब-कैटेगरी में लिखा है, ‘कुत्ते बहुत हो गए हैं, बंदर बहुत हो गए हैं, सुअर बहुत हो गए हैं, कुत्ता पागल हो गया है पकड़वाना है आदि।’

यह भी पढ़ें 👉  गैंगरेप पीड़िता ने दी चेतावनी, इंसाफ नहीं मिला तो दे दूंगी जान

विश्वासघात : सोलन के सुमन हत्याकांड की अब तक की कहानी सुनिए तेजपाल नेगी की जुबानी


इसी तरह हर शिकायत के सब-कैटेगरी में Hinglish भाषा का ही इस्तेमाल किया गया है जिसका उपयोग लोग आमतौर पर एक दूसरे को मैसेज भेजते समय करते हैं और यही कारण है कि इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो

इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @confusedvichar नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘जयपुर नगर निगम ने यह अच्छा किया है।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 4 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग तारीफ भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ये बढ़िया है भाई ऐसा ही होना चाहिए नगर निगम का पोर्टल।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

दूसरे यूजर ने लिखा- ये तो Mutual Fund से भी ज्यादा सही है। तीसरे यूजर ने लिखा- ये अच्छा लग रहा है, जनता से जुड़ा हुआ। एक अन्य यूजर ने लिखा- यह काफी अच्छा है, टार्गेट ऑडियंस को समझ आए ऐसा सिस्टम बनाओ। वहीं कई यूजर्स को यह देखने के बाद हंसी आने लगी और उन्होंने हंसने वाली इमोजी को शेयर किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *