डरावनी है चिकित्सालयों की यह तस्वीर, इसलिए घर पर रहें सुरक्षित रहें, दून कालेज में 19, एसटीएच में नौ मौतें

देहरादून/ हल्द्वानी। प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौतों ने नया डरावना कीर्तिमान बना दिया है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के कारण हुई मौतों में अकेले देहरादून के दून मेडिकल कालेज में 19 लोगों की जान गई है। जबकि हल्द्वानी के डा. सुशीला तिवारी चिकित्सालय में 9 कोरोना संक्रमितों ने प्राण त्यागे। हल्द्वानी के साई चिकित्सालय में भी एक 43 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला ने प्राण त्यागे।
एम्स ऋषिकेश में 6 लोगों ने अंतिम सांस ली। महंत इंद्रेश चिकित्सालय देहरादून में 1, कैलाश चिकित्सालय देहरादून में एक, उजाला चिकित्सालय काशीपुर में एक, सिनर्जी चिकित्सालय देहरादून में एक, हिमालयन चिकित्सालय जौलीग्रांट में 6 कोरोना संक्रमितों ने अंतिम सांस ली। चमोली जिले में घर पर ही कोरोना के लक्षणों वाले 69 वर्षीय एक व्यक्ति ने घर पर ही दम तोड़ा।
रूड़की के विनय विशाल चिकित्सालय में 2 लोगों की जान गई जबकि श्रीनगर के बेस चिकित्सालय में एक व्यक्ति ने दम तोड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *