नालागढ़ न्यूज : इस बार रविदास जयंती पर नालागढ़ में होंगे कई कार्यक्रम, बैठक में बनी रूपरेखा
नालागढ़ (हिमाचल प्रदेश)। गुरु रविदास जी के 647 में प्रकाश पर्व को लेकर नालागढ़ के रविदास मंदिर में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक नालागढ़ रविदास मंदिर के अध्यक्ष जसपाल सिंह की अध्यक्षता में की गई। बैठक में आगामी दिनों में मनाए जाने वाली गुरु रविदास जी की जयंती को लेकर विस्तार से जहां चर्चा की गई।
बैठक के उपरांत गुरु रविदास मंदिर नालागढ़ के अध्यक्ष जसपाल सिंह ने मीडिया को बताया कि 21 फरवरी को गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में बोथुआ गांव से एक विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जो की बोथुआ गांव से शुरू होकर मलपुर, रेडू, बढ़ोआ, नंगल और रविदास मंदिर नालागढ़ से होती हुई मानपुर ढेला पर समाप्त होगी। यहीं पर ढेला में गुरु रविदास जी के मंदिर का निर्माण भी करवाया जाना है।
साथ ही ठाना, किशनपुरा, ढेला व गुल्लरवाला में भी गुरु रविदास जी के नए मंदिरों का निर्माण होगा जिसको लेकर रविदास मंदिर नालागढ़ से गुरु रविदास जी के सोहंग के निशान साहिब भी दिए गए हैं। गुरु रविदास जयंती पर सभी निशान साहिब चढ़ाए जाएंगे।
गुरु रविदास मंदिर नालागढ़ के अध्यक्ष जसपाल सिंह ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 24 फरवरी को और गुरु रविदास मंदिर नालागढ़ से एक शोभा यात्रा का भी आयोजन किया जाएगा। जो नालागढ़ रविदास मंदिर से शुरू होकर पूरे नालागढ़ बाजार की परिक्रमा करने के बाद गुरु रविदास मंदिर नालागढ़ में समाप्त होगी।
उसके बाद 25 फरवरी को हर साल की तरह एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गुरु रविदास जी द्वारा बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया जाएगा और गुरु रविदास जी के उपदेशों को घर-घर तक पहुंचाने के लिए एक विशेष अभियान भी छेड़ा जाएगा।