हल्द्वानी न्यूज : 24 मई को रात आठ बजे हल्द्वानी व पीरूमदारा के कोविड चिकित्सालयों में यह थी खाली बेडों की स्थिति, मरीज ले जाने से पहले जानकारी दुरूस्त अवश्य कर लें

हल्द्वानी। नैनीताल जिले के कोविड डेडीकेटेड 14 चिकित्सालयों में रात आठ बजे तक 282 आक्सीजन बेड खाली थे। जबकि इन चिकित्सालयों में 23 आईसीयू बेड और 6 वेंटीलेटर बेड खाली हैं। यहीं नहीं चिकित्सालयों में 40 विद आउट आक्सीजन बेड भी खाली हैं। य​ह स्थिति सोमवार की शाम आठ बजे तक की है। अत: हम कोरोना संक्रमित परिजनों को लेकर इन चिकित्सालयो में जाने के इच्छुक लोगों को सलाह देते हैं कि वे सूची में दिए गए नंबर पर फोन करके वस्तु स्थिति का एक बार पता अवश्य कर लें।
कृष्णा हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर हल्द्वानी में तीन आॅक्सीजन बेड खाली हैं। इसके अलावा इस चिकित्सालय में कोई दूसरा बेड खाली नहीं हैं। बृजलाल चिकित्सालय में 9 आक्सीजन बेड खाली है। इसके अलावा इस चिकित्सालय में कोई दूसरा बेड खाली नहीं है। साई हास्पिटल हल्द्वानी में सात आक्सीजन बेड और पांच विद आउट आक्सीजन बेड खाली हैं। इसके अलावा इस चिकित्सालय में आईसीयू या वेंटीलेटर का एक भी बेड खाली नहीं है।
नीलकंठ चिकित्सालय हल्द्वानी में किसी भी प्रकार का कोई बेड खाली नहीं है। सेंट्रल हास्पिटल हल्द्वानी में 28 आक्सीजन वाले बेड तो खाली हैं लेकिन यहां पर भी आईसीयू और वेंटीलेटर वाला एक भी बेड खाली नहीं है। विवेकानंद चिकित्सालय में आक्सीजन वाले 20 बेडों के अलावा कोई दूसरा बेड खाली नहीं है। बाम्बे हास्पिटल में आईसीयू के सात व विद आउट आक्सीजन के 18 बेड खाली हैं।


सिद्धी विनायक चिकित्सालय में आक्सीजन के दो और विद आउट आक्सीजन के 4 बेड खाली हैं।
सुबह हास्पिटल में आक्सीजन के 7, वेंटीलेटर के 2 और विद आउट आक्सीजन के 5 बेड खाली हैं।
एसटीएच में आक्सीजन के 176 बेड खाली हैं। लेकिन इसके अलावा यहां दूसरा कोई बेड खाली नहीं है।
कल्याण हास्पिटल में आक्सीजन के 12,आईसीयू के 3 और वेंटीलेटर के दो बेड खाली हैं। मां जगदंबा हास्पिटल में आक्सीजन के 7 और आईसीयू के 8 बेड खाली हैं। यहां विद आउट आक्सीजन के 8 बेड भी खाली हैं।
एसके नर्सिंग होम में आक्सीजन के 5 और आईसीयू का एक बेड खाली है। बाबा नीब करौरी चिकित्सालय पीरूमदारा में आक्सीजन के 6, आईसीयू के 4 और वेंटीलेटर के 2 बेड खाली हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *