सोलन ब्रेकिंग : अर्की के जाबल गांव में गहने चुराने के आरोपी जेल से गिरफ्तार, तीन दिन की पुलिस रिमांड मिली
सोलन। पुलिस ने जुलाई महीने में अर्की के बथालग क्षेत्र के जाबल गांव में एक बंद पड़े मकान से ढाई लाख रुपये के जेवरात चोरी के मामले में जेल में बंद पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से चार एक ही गांव के हैं। अदालत में पेश करने के बाद उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर ले लिया गया है। अब पुलिस उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाने में लगी तो पता चला कि इससे पहले उन्होंने छोटा शिमला थाना क्षेत्र में एक घर से आठ लाख के गहने पार किए थे। इसके अलावा उन पर बिलासपुर जिले में भी मारपीट और चोरी के मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार किए गए पांचों युवक 19 से 27 आयु वर्ग के हैं।
सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि अर्की थाना क्षेत्र के बथालग निवासी रोशन लाल ने इसी वर्ष 19 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह व उनकी पत्नी शिमला में नौकरी करते है तथा छुटटी वाले दिन ही घर आते हैं । 16 जुलाई को वे अपपनी पत्नी सहित अपने गाँव जाबल आये थे।
18 जुलाई को दोनों वापस शिमला लौट गए थे। 19 जुलाई को दोपहरबाद 3 बजे उनके भाई ने फोन पर सूचित किया कि इनके कमरे का दरवाजा खुला है व सामान बिखरा पड़ा है। जिस पर यह अपनी पत्नी सहित अपने घर पहुंचे तथा सामान चैक किया तो कमरे से सोने की चार अंगूठी, तीन चाक, एक छोटा मंगल सूत्र, काटे, बालियां, टॉप्स व चांदी के चार कड़े, एक जोड़ी पायल व मंगल सूत्र गायब पाए। कमरे का ताला टूटा हुआ था।
चोरी हुए गहनों की कीमत लगभग ढाई लाख रुपये आंकी गई। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी। छानबीन में पता चला कि रोशन लाल के घर चोरी करने वाले पांखचों चोर शिमला के जिला कारागार में कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार करके पहुंचाए गए हैं। इस पर पुलिस उन्हें जेस से स्थानांतरित करके अर्की ले आई। गिरफ्तार किए गए युवकों में चार बिलासुपर के संधोली गांव के रहने वाले हैं।
इनमें 24 वर्षीय अजय कुमार,19 वर्षीय अक्षय कुमार, 22 वर्षीय हैप्पी, और 19 वर्षीय पम्मी शामिल हैं। जबकि पांचवा आरोपी बिलासपुर के रोड़ा सैक्टर, गर्वनमैट गर्ल्स स्कूल के नजदीक स्थित बंगाला कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय अनूप उर्फ अन्नू है।सभी आरोपियों को पुलिस ने कल न्यायालय में पेश करके 03 दिन का पुलिस रिमाण्ड हासिल की।
एसपी के अनुसार जांच के दौरान पाया गया कि उक्त सभी आरोपी पहले भी अपराधिक वारदातों ने संलिप्त रहे है। उनके खिलाफ छोटा शिमला थाना में चोरी का एक मामला दर्ज है। जिनमें 8 लाख रुपये के गहने चोरी किये थे।गिरफतार आरोपियों के विरुद्ध जिला बिलासपुर में अलग अलग थानों में चोरी व लड़ाई झगड़ों के कई मामले पंजीकृत है। उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है।