हल्द्वानी… BREAKIN NEWS: बीस लाख की स्मैक के साथ आमिर व सलमान सहित तीन गिरफ्तार, बाइक भी गई, अब सप्लायर की बारी
हल्द्वानी। वनभूलपुरा पुलिस ने देर रात तीन युवकों को कुल बीस ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। उनके हवाले से मिली स्पलैंडर बाइक को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में बीस लाख आंकी जा रही है। अब पुलिस तीनों युवकों स्मैक बेचने वाले स्मगलर की तलाश में जुट गई। यह तस्कर बागजाला क्षेत्र का रहने वाला है।
मिल रही जानकारी के अनुसार वनभूलपुरा पुलिस थाने में तैनात एसआई मनोज यादव, कास्टेबल मुन्ना सिंह और इमदाद हुसैन के साथ से शाम के समय गश्त पर निकले थे। पुलिस टीम ने इंद्रानगर चेक पोस्ट पर पहुंच कर आने जाने वाले वाहनों की पड़ताल शुरू कर दी। इसी बीच आंवला गेट की ओर से एक तेज रफ्तार बाइक आती दिखाई पर्डी। बाइक पर तीन युवक बैठे थे।
जैसे ही बाइक चालक की नजर सामने खड़े पुलिसकर्मियों पर पड़ी तो उसने तुरंत ब्रेक लगाकर बाइक को रोका और पीछे की ओर मोड़ना चाहा। इस चक्कर में सड़क गीली होने के कारण बाइक सड़क पर रपट गई। पुलिसकर्मियों ने तुरंत भाग कर बाइक सवारों का पकड़ लिया। उनसे अचानक वापस जाने का कारण पूछा गया तो थोड़ी बहुत ना नुकुर के बाद उन्होंने अपनी जेबों से पन्नियां निकाल कर पुलिस के हाथों में रख दी।
उन्होंने बताया कि वे स्मैक खरीद कर ला रहे हैं। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम पते भी पुलिस को बताए। बाइक चला रहा 26 वर्षीय युवक अजीम नगर निगम वार्ड नंबर 33 में बड़ी मस्ज्दि के के समाने रहता है। उसके पीछे बैठे युवक ने अपना नाम सलमान ऊफ पंगू बताया। 30 वर्षीय पंगू वार्ड 25 में आस्थाना मस्जिद के सामनेरहता है।
उसके पीछे बैठे युवक ने अपना नाम मो. आमिर ऊर्फ कटोरा बताया। 27 वर्षीय कटोरा मलिक का बगीचा वार्ड न0 31 मदरसे के पास का रहने वाला है। उनसे बरामद पन्नियों में रखी गईं स्मैक को पुलिस ने तोला तो पहली व दूसरी पन्नी में 7-7 ग्राम तथा तीसरी पन्नी में 6 ग्राम स्मैक बरामद हुई। युवको हवाले से मिली स्पलैंडर बईक संख्या यूए 04-9395 के कागजात भी वे नहीं दिखा सके।
पुलिस ने बाइक को सीज कर दिया है। आज उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। बरामद स्मैक की कीम लगभग बीस लाख आंकी जा रही है। पुलिस अब उनसे पूछताछ के बाद उन्हें स्मैक उपलब्ध कराने वाले बागजालाके युवक की तलाशमें जुट गई है। पकड़े गए युवकों ने बताया है कि यह तस्कर बरेली रोड में तीन पानी इलाके में स्मैक बेचता है।