उत्तराखंड ब्रेकिंग : नोएडा से ऋषिकेश घूमने आए युवा पर्यटकों के ग्रुप में से तीन लोग गंगा में बहे, एक युवती को बचाया, युवक- युवती लापता

ऋषिकेश। नोएडा से घूमने के लिए उत्तराखंड आए आठ लोगों के एक ग्रुप के दो सदस्य ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला क्षेत्र में नहाते समय गंगा के तेज बहाव में बह गए हैं। एसडीआरएफ और जल पुलिस रेस्क्यू अभियान चला रही है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लगा है। बहने वालों में एक युवक और एक युवती शामिल है जबकि एक युवती को रेस्क्यू कर लिया गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

लक्ष्मण झूला के कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि नोएडा से आठ लोगों का समूह उत्तराखंड घूमने के लिए ऋषिकेश पहुंचा था। उक्त सभी लोग लक्ष्मण झूला क्षेत्र में गंगा में नहाने गए थे। इस दाैरान तेज बहाव की चपेट में आने से एक युवक और दो युवतियां गंगा के तेज लहरों के साथ बह गए।

युवक युवतियों के पानी में बहने की सूचा पर एसडीआरएफ और जल पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। रेस्क्यू टीम ने नोएडा के सेक्टर 74 में रहने वाली 29 वर्षीय साक्षी मजूमदार को तो पानी से बाहर निकाल लिया और बेहोशी की हालत में उसे चिकित्सालय पहुंचाया लेकिन मूल रूप से पीलीभीत की रहनें वाली 29 वर्षीय नेहा और नोएडा निवासी साहिल गुप्ता का रेस्क्यू टीम को अभी कुछ पता नहीं चला है। टीमें गंगा में उनकी तलाश कर रही हैं।


युवा पर्यटकों के इस ग्रुप में नोएडा के सेक्टर 74 की 27 वर्षीय चाहत, 17 वर्षीय श्रेया, 19 वर्षीय नमन, 20 वर्षीय अनुप्रिया और जगदीशपुर भागलपुर के 29 वर्षीय अंकुर आनंद भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज …बिजली, पानी और वनाग्नि जैसे गंभीर मामले को लेकर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, अविलंब उचित कार्यवाही की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *