काशीपुर…ब्रेकिंग : नशे के खर्चे पूरे करने के लिए तमंचे—चाकुओं से लैस होकर बाइक से निकले तीन लड़के रास्ते में पुलिस ने धर लिया

काशीपुर। पुलिस ने एक बाइक सवार तीन युवकों को एक तमंचा व दो चाकुओं के साथ गिरफ्तार किया है। उनके हवाले से 315 बोर का एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है।


मिली जानकारी के अनुसार कल शाम लगभग चार बजे काशीपुर थाने के एसआई जितेंद्र कुमार कास्टेबल जगत हसिंह और मनोहर लाल के साथ टांडा चौराहा होते हुए कलश मण्डप रोड से मेहरोत्रा के बाग में पहुंचे तो सामने से एक बाइक पर सवार तीन युवकों को आते देखा।

महामारी…फिर बढ़ने लगा कोरोना, इन पांच राज्यों में नए सिरे से सिर उठाने लगी चिंता

पुलिस को देखकर बाइक चालक ने मेहरोत्रा के बाग में लगे आम के बगीचे के पास रास्ते की ओर बाइक को मोड़ दिया। पुलिस टीम ने उन्हें फरार हो जाने सेपहले ही घेर कर दबोच लिया। पूछताछ में पहले युवक ने अपना नाम अमन सैफी निवासी मझरा सुनहरी मस्जिद के पास काशीपुर बताया। उसकी उम्र 21 वर्ष है। तलाशी में उसकी पेंट की जेब से 315 बोर का तमंचा मिला।

हल्द्वानी…ब्रेकिंग : 3.5 ग्राम स्मैक के साथ सलीम जावेद गिरफ्तार ,अब भय्ये की बारी

यह भी पढ़ें 👉  बाबा रामदेव की नई मुश्किल : पेनल्टी क्यों न लगाएं, अब जीएसटी ने भेजा 27 करोड़ का नोटिस

तमंचा लोडेड था। पकड़े गये दूसरे लड़के ने अपना नाम मो. जिशान और पता लक्ष्मीपुर पट्टी खालिक कालौनी काशीपुर बताया। उसने अपनी उम्र 19 वर्ष बताई। उसके हवाले से एक चाकू बरामद हुआ। तीसरे लडके ने अपना अमन और पता पंजाबी सराय नियर मुस्लिम फण्ड के बराबर वाली गली थाना साबिक काशीपुर बताया। उसने भी अपनी उम्र 19 वर्ष बताई।

यह भी पढ़ें 👉  नगर में हर चार किलोमीटर में खुल रही शराब की दुकानें, प्रदेश सरकार क्यों बनी है मौन बडा सवाल - वैभव

उत्तराखंड… भागमभाग : पुलिस अभिरक्षा से आरोपी भागा, दौड़ भाग कर पकड़ा

उसके पास से भी एक चाकू बरामद हुआ। उन्होंने बतयाकि बाइक अमन सैफी की है। उन्होंने बतायाकि वे शौकिया लूट की घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं। तीनों नशे की गिरफ्तमें आए तो खर्चा पूरा करने के लिए आज तमंचा और चाकू लेकर निकले थे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : काठगोदाम से देहरादून जाने वाली नैनी-दून एक्सप्रेस के ट्रेक पर एक कुंतल का पत्थर, 1100 लोगों की जिंदगी पर मंडराया खतरा, रेलवे ने शुरू की जांच

उत्तराखंड…अजब के साथ हुआ गजब : जिंदा बुजुर्ग को अस्पताल ने किया मृत घोषित

उनकी किस्मत खराब थी कि किसी वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिसने उन्हें धर दबोचा। बाइक मालिक अमन सैफी उसके कागजात नहीं दिखा सका तो पुलिस ने बाइक को भी सीज कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *