कुमाऊं…शीशे के जार में डालकर रूपये दोगुना करने का झांसा देकर ठग दंपति ने लगाई साढ़े 13 लाख की चपत

नानकमत्ता। ऊधमसिंहनगर जिले के नानकमत्ता में शीशे के जार में रखकर जादू से पैसे दोगुने करने वाला एक ठग एक व्यक्ति से साढ़े 13 लाख रूपये लेकर चंपत हो गया। उसके साथ उसकी पत्नी व तीन साथी भी थे। अब पीड़ित पुलिस के पास पहुंचा है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस कर लिया है।

उत्तराखंड… अपराध: महिला का नहाते हुए वीडियो बनाने के मामले में दो आरोपियों को नोटिस


खटीमा रोड वार्ड संख्या सात निवासी अमरीक सिंह पुत्र बगीचा सिंह ने तहरीर में बताया कि कुछ दिनों पहले उन्होंने अपनी जमीन बेची थी। जिसकी जानकारी टुकड़ी निवासी करनैल सिंह, उसकी पत्नी कुलविंदर कौर व बनगवां थाना खटीमा निवासी उसके साथी इंद्रपाल सिंह को भी थी। जो उसे रुपये दुगना करने का लालच बार बार देते थे। इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि जब रुपए दोगुने हो जाएंगे तो उन्हें उन्हीं रुपयों की मदद से कनाडा भेज दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  शादी से दो दिन पहले लापता हुई युवती, बैग और चाबी लगी स्कूटी बरामद, तलाश में जुटी पुलिस की तीन टीमें

ब्रेकिंग : विवाह के बाद ड्यूटी पर लौटे सिपाही की कमरे में गर्दन रेत कर हत्या


उनकी बातों में आकर उसने अपनी मां गुरमीत कौर के साथ एक मई को टुकड़ी गांव पहुंचा और 50 रुपए आरोपितों को दे दिए। वह 50 हजार, रुपए दोगुने करने के लिए जादू का सामान शीशानुमा एक बाक्स खरीदने के लिए दिए गए, जिसमें कैश रुखने पर रुपए दोगुन होने का झांसा दिया गया। इसके बाद उन्होंने ठगों के झांसें में आकर एक बार दो लाख व दूसरी बार तीन लाख और 31 मई को आठ लाख रुपये दे दिए। जिसे आरोपितों ने एक कपड़े में बांधकर शीशे के डिब्बे के ऊपर रखकर चार घंटे में रुपए दोगुने होने का झांस दिया।

देहरादून…कार्यक्रम : ओएनजीसी ने सीएसआर दिवस पर किया वृक्षारोपण, पर्यावरण मित्रों में बांटे दस्ताने और रिफ्लेक्टर कोट

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई


वह रुपए दोगुने होने का इंतजार करते रहे कि करीब 12:30 बजे कार संख्या यूके 07 बीएम 9065 पर सवार हथियारबंद तीन लोग वहां आ पहुंचे। उन्होंने रुपये बंधी गठरी उठा ली। जिसका विरोध करने पर आरोपितों ने पीड़ित और उसकी मां गुरमीत कौर के साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित ने बताया कि कार सवार करनैल सिंह व इंद्रपाल सिंह को भी अपने साथ कार में ले गए। वहीं पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर करनैल सिंह, कुलविंदर कौर, इंद्रपाल सिंह सहित तीन अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की धरपकड़ में कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *