पश्चिम बंगाल के हाल : उधर तूफान, इधर भूंकप
जलपाईगुड़ी। यास तूफान के साथ बंगाल में भूकंप ने भी दस्तक दी है। जलपाईगुड़ी में बुधवार दोपहर के समय 3.8 तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड किया गया। इसके एपी सेंटर की गहराई 5 किलोमीटर बताई जा रही है। यास तूफान के पहुंचने की खबरों के बीच लगातर हो रही बारिश के बाद हावड़ा में स्थित गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। नदी का पानी बेलूर मठ के अंदर भर गया है।
इससे पहले तूफान बुधवार सुबह करीब 9 बजे ओडिशा के भद्रक जिले के तट से टकराया। 10.30 से 11.30 के बीच वह दक्षिणी बालासोर के 20 किलोमीटर करीब से गुजरा। इस दौरान 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। इसके बाद तूफान उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ गया और बालासोर से करीब 15 किमी दूर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम की तरफ केंद्रित हो गया। यहां से तूफान झारखंड की तरफ मुड़ जाएगा। बंगाल और ओडिशा के अलावा बिहार, झारखंड, तमिलनाडु और कर्नाटक में भी तूफान का असर देखने को मिल सकता है।