ब्रेकिंग उत्तराखंड : जंगल में घास काटने गए ग्रामीण पर बाघ का हमला, पति पत्नी ने भागकर बचाई जान

खटीमा (ऊधम सिंह नगर)। चकरपुर में वनरावत बस्ती के पास जंगल में घास काटने गए एक ग्रामीण को बाघ ने हमला करके घायल कर दिया। ग्रामीण ने किसी तरह भागकर जान बचाई।

मिली जाकारी के अनुसार मझगांव, धनुषपुल निवासी त्रिलोक सिंह सामंत पत्नी के साथ वन रावत बस्ती आए हुए थे। वापसी में दोनों पति पत्नी ने रास्ते में पड़ने वाले जंगल से अपने पशुओं के लिए घास काटने की योजना बनाई।

वे घास काट ही रहे थे कि झाडियों से निकल कर अचानक एक बाघ ने त्रिलोक पर हमला कर दिया। उन्हें मामूली चोटे भी आई लेकिन पति-पत्नी ने जंगल की ओर भागकर जान बचा ली।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

सूचना पर वन विभाग के रेंजर महेश चंद्र जोशी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम ने घायल का अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : निर्माणाधीन होटल से निर्माण सामग्री चुराने वाले दो युवक रंगेहाथों पकड़े, पिकअप सीज

घायल त्रिलोक सिंह सामंत के अनुसार वह जंगल में घास काटने गए थे, तभी सामने से बाघ दिखाई दिया। बाघ ने अचानक हमला कर उसे घायल कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *