टाइगर ग्रुप छात्र संगठन ने UCOST के सहयोग वनस्पति विज्ञान विभाग में किया संगोष्ठी का आयोजन

अल्मोड़ा। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में टाइगर ग्रुप छात्र संगठन द्वारा उत्तराखंड सरकार द्वारा स्थापित विज्ञान शिक्षा तकनीकी संस्थान UCOST (UTTARAKHAND STATE COUNSIL FOR SCIENCE & TECHNOLOGY) के सहयोग से वनस्पति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका विषय “सतत जीवन : उत्तराखंड में भावी पीढ़ियों के लिए जीता की रक्षा” रहा। सैकड़ों विद्यार्थी संगोष्ठी में सम्मिलित हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विश्वविद्यालय कुलपति  सतपाल सिंह बिष्ट  मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफ़ेसर अनिल यादव जी, अध्यक्षता डॉ धनी आर्या  और अध्यक्ष छात्र संघ राहुल सिंह धामी एवं संचालन टाइगर ग्रुप के संस्थापक आशीष जोशी द्वारा किया गया।

बता दें कि 28 फरवरी को भारत के महान वैज्ञानिक डॉक्टर सीवी रमन द्वारा रमन प्रभाव की खोज की गई थी। 1987 से भारत सरकार प्रत्येक वर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रुप में मनाती है।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि कुलपति डॉ सतपाल सिंह बिष्ट  द्वारा सरस्वती माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया और उसके बाद सतत जीवन : उत्तराखंड में जैव विविधता की रक्षा विषय पर व्याख्यान दिया गया। मुख्य वक्ता डॉ अनिल यादव द्वारा विस्तृत रूप से विषय पर चर्चा की गई और तत्पश्चात विभाग अध्यक्ष डॉ धनी आर्य  द्वारा विषय पर अपने विचार रखे गए। 

कार्यक्रम की समाप्ति पर डॉक्टर मंजू लता जोशी द्वारा उपस्थित छात्र समुदाय एवं शिक्षकों को उत्तराखंड में जैव विविधता को बचाने के लिए शपथ दिलाई गई।

यह भी पढ़ें 👉  किन्नौर न्यूज : रारंग स्टेडियम में फोरेस्ट इलेवन बना क्रिकेट चैंपियन, रारंग के शोलिंग सांतांग में 10 दिनों तक बोला खिलाड़ियों का बल्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *