अर्की ब्रेकिंग… तड़के आई आंधी में अर्की पुलिस थाने के तीन कमरों की छत पर पड़ी टिन उड़ीं
अर्की। उपमंडल में तूफान के चलते पुलिस स्टेशन अर्की में कर्मचारियों के कमरों की छत उड़ गई । सूत्रों के अनुसार रात्रि 3 बजे के करीब गहरी नींद सो रहे पुलिस कर्मियों की नींद अचानक भारी आवाज सुन कर टूटी देखा तो उनके सिर से छत गायब थी।
उन्होंने तुरन्त आनन फानन में अपना सामान उठाया व साथी कर्मियों के कमरों में रखा इतने में ही तीन कमरों की छत उड़कर मैदान में जा गिरी। गनीमत यह रही के किसी को कोई जानमाल का नुकसान नही हुआ।
सूत्रों की माने तो पुलिस स्टेशन अर्की में पुराने समय के भवनों में अभी भी टीन की छतें है ।
उनकी लकड़ी की कड़ियाँ जर्जर हालत में थी। यही वजह है कि आज रात आई आंधी में तीन कमरे छत विहीन हो गए।
इसके साथ ही पुलिस स्टेशन के ज्यादातर रिहायशी मकान साथ लगे सफेदे के पेड़ों की जद में हैं। जिनकी जड़े साफ तौर पर देखी जा सकती हैं। वह जब भी ये पेड़ गिरेंगे तो पुलिस स्टेशन के रिहायशी मकानों के साथ कार्यालय को भी नुकसान पहुंच सकता है। यदि किसी दुर्घटना से बचना है तो विभाग को इन भारी भरकम पेड़ो को हटाना पड़ेगा। अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना होने का पूरा अंदेशा है।