ब्रेकिंग उत्तराखंड : तीरथ उड़ चले दिल्ली, अमित शाह से भेंट करके लगवाएंगे ‘अनलॉक उत्तराखंड’ के प्रस्ताव पर मोहर!
देहरादून। प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पर्याववरण दिवस पर अपने आवास पर पौधा रोपने के बाद दिल्ली की यात्रा परनिकल गए। खबर है कि वे यहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात कर सकते हैं। माना जा रहा है कि सीएम रावत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर उन्हें उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के हालात से परिचित कराएंगे और प्रदेश को क्रमवार तरीके से अनलॉक करने की अपनी रणनीति के बारे में अवगत कराएंगे। माला जा रहा है कि सीएम चाहते हैं कि इस पूरी प्रक्रिया पर केंद्र की सहमति भी उन्हें मिल जाए।
विदित रहे कि उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू क तीसरा चरण आठ जून की सुबह छह बजे समाप्त हो रहा है और सरकार पर कोरोना के नियंत्रित होने का संकेत मिलने पर अनलॉक प्रक्रिया जल्दी से जल्दी शुरू करने का दवाब बनता जा रहा है। ऐसे में तीरथ जल्दीबाजी में कोई ऐसा कदम नहीं उठाना चाहते जिससे बाद में दोष का ठीकरा उनके सिर पर फूटे। इससे पहले हरिद्वार में भव्य कुंभ के कई स्नान कराने का अपने स्तर से हरी झंडी देकर उनकी अच्छी खासी किरकिरी हो चुकी है।
अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान वे कई मंत्रियों से भेंट कर उत्तराखंड के लिए परियोजनाओं के प्रस्तावों पर भी चर्चा करेंगे। ताकि उत्तराखंड की बेहाल आर्थिक स्थिति को सुधारा जा सके।