सोलन ब्रेकिंग : टोल से बचने के लिए स्कार्पियो पर फर्जी वीआईपी स्टीकर लगाकर बन बैठा अधिकारी, गाड़ी जब्त, साहब अंदर

सोलन। वीआईपी का फर्जी स्टीकर लगाकर सनवारा टोल प्लाजा के वीआईपी लेन में घुसने का प्रयास कर रही एक स्कार्पियो को पुलिस ने जब्त कर लिया है। वाहन में सवार मोहाली निवासी व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

सोलन के एसपी गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार 13 मार्च यानी मंगलवार को सनवारा टोल प्लाजा पर शाम के समय परवाणू की तरफ से आई एक काले रंग की स्कॉरपियो तथा वीआईपी लेन से जाने लगी।

पकड़ी गई गाड़ी

उन्होंने बताया कि वाहन पर फ्लैग रॉड और वीआईपी स्टीकर लगा था। टोल प्लाजा कर्मियों को वाहन पर शक हुआ तो उन्होंने वाहन चला रहे व्यक्ति से पूदताछ की । इस पर वाहन चालक भड़क गया और कहने लगा कि वह उच्च अधिकारी है।

जब उससे पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा गया तो उसने टोल प्लाजा कर्मियों से कहा कि वे उसका पहचान पत्र देखने वाले कोन होते हैं।

मामला बिगड़ा तो धर्मपुर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूछताछ की तो पता चला गाउ़ी चला रहहे व्यक्ति को नाम मुनीष चक्रवर्ती है। वह गाड़ी में फर्जी पहचानपत्र लगाकार झूठा अधिकारी बनकर वीआईपी लेन से घुसने की कोशिश कर रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड : जंगल में घास काटने गए ग्रामीण पर बाघ का हमला, पति पत्नी ने भागकर बचाई जान

एसपी ने बताया कि धर्मपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए वाहन को सीज कर दिया है। इस मामले में पुलिस अभी आगे की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  जय हो …राज्यपाल ने किए बाबा केदारनाथ और भगवान बद्री विशाल के दर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *