उत्तराखंड… महामारी : आज दून, अल्मोड़ा और नैनीताल में मिले 17 नए मामले, कुल संख्या पहुंची 111
देहरादून। कोरोना के आज प्रदेश के तीन जिलों में कुल मिलाकर 17 नए मरीज सामने आए हैं। आज देहरादून, नैनीताल और अल्मोड़ा में ही कोरोना के नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा विभिन्न जिलों से 23 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया है।
देहरादून में आज 15, और नैनीताल और अल्मोड़ा में एक एक मरीज मिला है। प्रदेश में अब कोरोना से जग लड़ रहे मरीजों के संख्या 111 रह गई है। सबसे ज्यादा 77 लोग देहरादून में कोरोना से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं।
अल्मोड़ा…दुस्साहस : नयालखोला में मां कालिका मंदिर का दानपात्र खंगाल गए चोर
हरिद्वार में 8, पौड़ी और उधम सिंह नगर में 5—5, अल्मोड़ा में 4, और नैनीताल, चमोली और उत्तरकाशी में 3—3 लोग कोरोना से जंग लड़ रहे हैं।
नई दिल्ली…ब्रेकिंग : जस्टिस धूलिया और परदीवाला बने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश, जारी हुई अधिसूचना
बागेश्वर, चंपावत और टिहरी में 1—1 मरीज कोरोना से पीड़ित है। पिथौरागढ़ और रूद्रप्रयाग में कोई कोरोना संक्रमित चिकित्सालय में भर्ती नहीं है।