उत्तराखंड… खतरे की घंटी : चुनाव छोड़िए जनाब…आज मिले प्रदेश 3848 नए कोरोना मरीज, दून,नैनीताल, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, पौड़ी, टिहरी, अल्मोड़ा में हालात ज्यादा खराब, बागेश्वर चंपावत में भी खतरा बढ़ा

देहरादून। प्रदेशवासियों के लिए अब खतरे की घंटी बज चुकी है। राजनैतिक दल तो चुनाव—चुनाव खेलने में व्यस्त हैं। उधर कोरोना महामारी धीरे—धीरे आपके हमारे घरों में दस्तक देने लगी है। पिछले 24 घंटों में सूबे में 3848 नए कोरोना मरीजों की तस्दीक हुई।

हल्द्वानी और उधमसिंह नगर में दो कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा। आज सात जिलों में सौ से ज्यादा कोरोना के नए रोगी सामने आए। इनमें से चार जिलों में चार सौ से अधिक कोरोना संक्रमित मिले। देहरादून में तो कोरोना ने 1300 का आंकड़ा भी क्रास कर लिया। आज 1148 लोगों ने कोरोना को हरा कर घर वापसी भी की है। अब प्रदेश में 15892 लोग कोरोना संक्रमित है।


आज देहरादून में 1362, नैनीताल जिले में 719, हरिद्वार में 641 और उधमसिंह नगर जिले में 412 नए मामले सामने आए हैं। पौड़ी में 168,अल्मोड़ा में 128 और टिहरी में 109 नए कोरोना संक्रमित पाए गए। बागेश्वर में 75, चंपावत में 67, चमोली में 63, पिथौरागढ़ में 50, उत्तरकाशी में 28 और रूद्रप्रयाग में 26 कोरोना संक्रमित मिले हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल की झीलों पर प्रवासी पक्षियों की आमद शुरू, पशुपालन विभाग बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट मोड में


उधमसिंह नगर के सिद्धी विनायक चिकित्सालय और हल्द्वानी के एसटीएच में एक एक कोरोना संक्रमितों ने दम भी तोड़ा है। इस तरह से उधमसिंह नगर में अब तक 750 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है जबकि नैनीताल जिले में 950 लोगों की जिंदगी की डोर कोरोना तोड़ चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  कंगना उवाच : योगी आदित्यनाथ का नारा बंटोगे तो कटोगे एकता का आहृवान

सनवाल जी से सीखें, कैसे बनते हैं उत्तरायणी पर घुघते और खजूरे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *