बागेश्वर ब्रेकिंग : आज जिले में 59 नए केस, 91 की घर वापसी, 47 की हो चुकी है मौत, जनपद में 860 लोग होम आइसोलेशन में
बागेश्वर। जिले में अब कोरोना के नए मामले घटने शुरू हो गए हैं। आज यहां कुल 68 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 91 मरीजों को कोरोना पर विजय प्राप्त करने के बाद घर भेजा गया है। अब तक जिले में 47 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर डॉ. बीडी जोशी ने जानकारी दी है कि आज 471 सैंपल भेजे गये हैं। इस तरह अब तक जांच के लिए 92123 सैंपल भेजे जा चुके हैं, जिनमें से अभी तक जनपद में कोरोना के 5574 पॉजिटिव केस आये हैं, जिनमें से 4608 मरीज अबतक स्वस्थ हो चुके है । शेष 919 संक्रमित मरीजो में से 59 का उपचार कोविड अस्पताल में किया जा रहा हैं, शेष 860 घर में आईसोलशन में हैं।