नई दिल्ली… #एग्जाम : आज सीबीएसई जारी करेगा 10वीं और 12वीं की डेट शीट , जानिये क्या है पैटर्न
नई दिल्ली। CBSE आज 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी करेगा। ये टर्म-1 की डेटशीट होगी। इस बार CBSE ने कोरोना की वजह से बोर्ड परीक्षाओं को दो टर्म में कराने का फैसला लिया है। पहले टर्म की परीक्षा 15 नवंबर से होगी। अगले साल मार्च-अप्रैल में दूसरे टर्म की परीक्षाएं होंगी।
इस बार बोर्ड एग्जाम के पैटर्न में बदलाव होने जा रहा है। माइनर और मेजर सब्जेक्ट का एग्जाम अलग अलग होगा। CBSE ने इस साल सिलेबस को कम करने के साथ ही माइनर और मेजर सब्जेक्ट्स के एग्जाम पैटर्न में भी बदलाव किया है।OMR शीट पर होगा एग्जाम।
हल्द्वानी… #कांग्रेस : रैली टली, लेकिन एनडी तिवारी स्मृति यात्रा होगी, बस थोड़ा से बदला है कार्यक्रम
पहले माइनर सब्जेक्ट्स का एग्जाम होगा उसके बाद मेजर सब्जेक्ट्स का। मेजर सब्जेक्ट्स के लिए डेटशीट जारी की जाएगी। वहीं, माइनर सब्जेक्ट्स के लिए जिन स्कूलों में ये सब्जेक्ट पढ़ाए जा रहे हैं उन स्कूल के ग्रुप बनाए जाएंगे। माइनर सब्जेक्ट्स का एक दिन में 1 से ज्यादा एग्जाम होगा। 10वीं में कुल 75 और 12वीं में 114 सब्जेक्ट्स का एग्जाम लिया जाएगा।
आफत…#हल्द्वानी : बारिश से उत्तराखंड तर—बतर, संभलकर करें सफर
90 मिनट का एग्जाम होगा। सुबह 11.30 बजे से शुरू होगा। ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चंस होंगे,