सुनो…सुनो…सुनो ! आज 8 से पांच बजे तक खुले रहेंगे बाजार, सावधानी से करें खरीददारी, शराब की दुकानें भी पांच बजे तक खुलेंगी

हल्द्वानी। आज बाजार में खरीददारी करे निकलने की योजना है तो मास्क और सैनेटाइजर साथ रखना न भूलें। मॉल और सिनेमाघरों को छोड़कर बाजार पूरी तरह से आठ बजे से पांच बजे तक खुलेगा। ऐसे भीड़—भाड़ अधिक होने के कारण संक्रमण के खतरे से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसलिए सावधानी जरूरी है वाली स्थिति में हमारे आम नागरिकों का व्यवहार ही तय करेगा कि आगे बाजार लगातार खुलते रहेंगे या फिर यह प्रयोग असफल हो जाएगा। इसलिए बाजार में टहलने के लिए तो कम से कम न ही निकलें, समय पर बाजार जाएं आवश्यकता की चीजें खरीदें और घर वापस आ जाएं, आप सुरक्षित तो दुनिया सुरक्षित। खैर आज से अंतरराज्यीय सार्वजनिक परिवहन भी शुरू हो सकता है। सरकार ने गाइड लाइन जारी कर इंटर स्टेट परिवहन को खोला है लेकिन परिवहन विभाग ने अभी इसकी एसओपी जारी नहीं की है।
बाजार में आज किसी प्रकार की खास दुकानें खुलने का की कोई श्र्त नहीं है। पूरा बाजार खुलेगा लेकिन माल व सिनेमाघर बंद रहेंगे। हां शराब की दुकानें भी आज शाम पांच बजे तक खुलेंगी। यह व्यवस्था 11 व 14 जून को भी जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ ब्रेकिंग : छह और 10 साल की दो बहनों के साथ जंगल में हैवानियत, आरोपी फरार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *