बागेश्वर न्यूज :कुत्ता चोर बाराती -अपडेट, टॉमी का मालिक बोला- एक बार पता चल जाए चोर बाराती का, फिर तो थाने में ही निकलवाउंगा बारात
बागेश्वर। एक सप्ताह से ज्यादा हो चला है कपकोट के गुलेर गांव से गायब टॉमी का उसके मालिक को कोई सुराग नहीं मिल रहा है। अब उसके मालिक ने अपने प्यारे टामी की तलाश पहले अपने स्तर पर करने और फिर बाद में चोर बाराती के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करने का मन बनाया है। दरअसल बारात जब गुलेर से रवाना हो रही थी तब वधू पक्ष के किसी व्यक्ति ने टामी को एक बाराती के साथ देखा था। यहीं से उसके मालिक को शक हो रहा है कि हो न हो उसका टॉमी किसी बाराती ने ही चुराया है।
यह था मामला
बागेश्वर ब्रेकिंग : कांडा से कपकोट के गुलेर गई बारात, दुल्हन के साथ ‘टॉमी’ भी उठा लाई, अब पुलिस तक पहुंची बात
हालांकि सत्यमेव जयते में यह बारातियों द्वारा कुत्ता चुराने की खबर प्रसारित होने के बाद बारात के प्रस्थान स्थल कांडा में यह अफवाह भी उड़ गई थी कि पुलिस व बदनामी के डर से उक्त युवक ने टॉमी को गुलेर गांव में ले जाकर छोड़ दिया है। लेकिन आज हमारे संवाददाता ने गुलेर में टॉकी के मालिक उमेश कोरंगा से टेलीफोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि वे अब उस बाराती की शिनाख्त करना चाहते हैं जिसने उनके एक साल के सफेद रंग के टॉमी को उड़ाया है। इसके बाद वे उसकी नामजद रिपोर्ट दर्ज कराएंगे।
उन्होंने बताया कि कुत्ता चोरी होने के बाद उन्होंने कांडा में भाजपा के एक नेता को फोन करके इस घटना की शिकायत की थी। उन्होंने ही पुलिस को सूचना दी होगी। अभी वे पुलिस तक नहीं गए हैं लेकिन यदि उनका टॉमी वापस नहीं मिला तो वे बाराती का पता लगाकर उसे पुलिस के हवाले करेंगे।