हल्द्वानी न्यूज : कल नैनीताल जिले 15600 लोगों का होगा वैक्सीनेशन, देखिए कहां-कहां लगेगी वैक्सीन
हल्द्वानी। जिला नैनीताल में 15600 लेागों को कोरोना से बचावके लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। 9230 लोगों आन लाइन पंजीकरण के माध्यम से वैक्सीनेशन करवाएंगे जबकि 6370 लोग आन स्पॉट पंजीकरण के माध्यम से वैक्सीनेशन करवाएंगे।
मोटाहल्दू न्यूज : कांग्रेसियों ने दी स्व. इंदिरा हृदयेश को श्रद्धांजलि, बोले— ऐसी नेता दोबारा मिलना संभव नहीं
कल 45 प्लस आयु वर्ग के 6600 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी इसके लिए जिले भर में कुल 37 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं इनमें से 6370 लोग वे हैं जो ऑन स्पॉट पंजीकरण कराएंगे जबकि 230 लोग हुए हैं जिन्होंने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है।
देखें 45+ वालों को कल कहां कहां लगेगी वैक्सीन
इसी प्रकार एटीन प्लस वर्ग में कल कुल 9000 लोगों को व्यक्ति लगाई जाएगी यह सभी ऑनलाइन पंजीकरण करवा चुके हैं
देखें 18+ वालों को कल कहां कहां लगेगी वैक्सीन
रुद्रपुर ब्रेकिंग : विधायक राणा के लेटर से स्थानांतरित हुए दरोगाओं व सिपाहियों के ट्रांसफर कैंसिल