काम की खबर : कल इन केंद्रों पर 6800 लोगों को लगेगा कोरोना का टीका, पढ़ें पूरा विवरण
हल्द्वानी। कल यानी मंगलवार को नैनीताल जिले में अलग अलग वैक्सीनेशन सेंटर्स में 45प्लस आयु वर्ग के 3700 लोगों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए हल्द्वानी, रामनगर, कोटाबाग, भीमताल, पदमपुरी, बेतालघाट, रामगढ़ और ओखलकांडा विकासखंडों में कुल 37 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। यहां प्रति सेंटर सौ लोगों को टीका लगाया जाएगा। हर सेंटर पर साठ लोगों को आफ रजिस्ट्रेशन व आन लाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके 40 लोगों को टीका लगाने का निर्णय हुआ है। इस तरह से आन स्पाट पंजीकरण के बाद 2220 लोगों का टीका करण होगा जबकि आन लाइन पंजीकरण वाले 1480 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।
देखें 45 प्लस आयु वर्ग वाले लोगों के लिए कहां कहां बने हैं केंद्र
इसी प्रकार 18प्लस आयु वर्ग के लिए 19 केंद्र बनाए गए है। जहां कल 3100 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। इनमें से 14 केंद्रों पर सौ सौ लेागों का टीकाकरण होगा। ये सभी आन लाइन पंजीकरण वाले होंगे। खालसा गर्ल्स कालेज हल्द्वानी, हरगोविंद सुयाल कालेज हल्द्वानी और कोर्ट में 300 लोगों का कोवेक्सीन का टीकाकरण होगा। कोर्ट में सभी का आन स्पॉट पंजीकरण होगा जबकि शेष दोनों स्कूलों में 600 लोग आन लाइन पंजीकरण वाले होंगे। हाई कोर्ट में लगाए बनाए गए सेंटर में कल आठ सौ लोगों को कोवेक्सीन का टीका लगेगा। यह सभी आन स्पाट रजिस्ट्रेशन वाले होंगे।
देखें 18 प्लस आयु वर्ग वाले लोगों के लिए कहां कहां बने हैं केंद्र