सितारगंज न्यूज़ : प्रदेश सरकार को कुम्भकर्ण नींद से जगाने के लिए व्यापारी कल बजाएंगे ताली-थाली
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। प्रान्तीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा प्रदेश सरकार के खिलाफ व्यापारी कल मुख्य चौराहे पर 10 बजे ताली और थाली बजाकर विरोध करेंगे।
बृहस्पतिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए गुप्ता ने कहा कि सरकार व्यापारियों के साथ भेदभाव कर रही है। कहा कि प्रदेश सरकार को कुम्भकर्णी नींद से जगाने के लिए यह कार्यक्रम रखा गया है। कहा कि प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या कम हो रही है। इसको देखते हुए व्यापारियों को दुकान खोलने की छूट दी जाए। कहा कि प्रदेश सरकार को यूपी से कुछ सीख लेनी चाहिए। जहां कोरोना के मामले घटने के साथ ही व्यापारियों को दुकान खोलने की अनुमति मिल गई है। इस मौके पर महामंत्री मनीष किनरा, कोषाध्यक्ष दीपेंद्र सिंघल व मीडिया प्रभारी शिवम साहू आदि उपस्थित रहे।