आपके काम की खबर : हल्द्वानी में कल कॉलटैक्स तिराहे से नारीमन तिराहे तक नहीं चलेंगे वाहन, पुलिस का यह ट्रेफिक प्लान देखकर निकलें घर से

हल्द्वानी। काठगोदाम क्षेत्र में नारीमन चौराहे से रेलवे स्टेशन तक सड़क के किनारे वृक्षों के कटान की वजह से पुलिस ने कल यानी बुधवार को प्रातः 10:00 बजे से 17:00 बजे तक ट्रैफिक डावर्जन प्लान लागू करने का निर्णय लिया है। इस दौरान कॉलटैक्स तिराहे से नारीमन तिराहे तक समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।


इस प्लान के तहत बुधवार को पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन नारीमन तिराहे से डायवर्ट होकर गोलाबाईपास रोड का प्रयोग कर अपने गन्तव्य को जायेंगे।
शहर हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन शनि बाजार से होते हुए गोला बाईपास रोड का प्रयोग कर अपने गन्तव्य को जायेंगे। शहर से आने वाले वाहन सिंधी चौराहे से ताज चौराहा होते हुए गोलापुल से गोला बाईपास रोड का प्रयोग कर अपने गन्तव्य को जायेंगे।

वक्त ने खूब परीक्षा ली, अब ईनाम का वक्त। रमन रघुवंशी। हिंदी फिल्म गीतकार

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर


एसडीएम कोर्ट की ओर से आने वाले वाहन एसडीएम कोर्ट तिराहे से ताज चौराहा होते हुए गोलापुल से गोला बाईपास रोड का प्रयोग कर अपने गन्तव्य को जायेंगे।
तिकोनिया की ओर से आने वाले वाहन तिकोनिया चौराहे से राजपुरा होते हुए गोल्चा कम्पाउण्ड से ताज चौराहा होते हुए गोलापुल से गोला बाईपास रोड का प्रयोग कर अपने गन्तव्य को जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

माफ करना परमार हमें, हम ज्यादा कुछ न बदल सके। रमन रघुवंशी।


रामपुर रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त वाहन गन्ना सेन्टर से डायवर्ट होकर तीनपानी तिराहे से गोलाबाईपास रोड का प्रयोग कर नारीमन तिराहे से अपने गन्तव्य को जायेंगे।
बरेली रोड से अपने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन तीनपानी तिराहे से डायवर्ट होकर गोला बाईपास रोड का प्रयोग कर नारीमन तिराहे से अपने गन्तव्य को जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

पत्रकारिता में छोटा पैकेट बड़ा धमाका। शिवंश राज सिंह। तेजपाल नेगी।


रोडवज व केमू स्टेशन हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाली समस्त रोडवेज व केमू की बसें ताज चौराहे से गोलापुल होते हुए गोला बाईपास रोड को प्रयोग कर नारीमन तिराहे से अपने गन्तव्य को जायेंगे।
कॉलटैक्स तिराहे से नारीमन तिराहे तक समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *