उत्तराखंड…राहत : आज मिले कुल 13 नए मरीज, दून—उधमसिंह नगर—अल्मोड़ा—चमोली और नैनीताल में मिले नए केस
देहरादून। कोरोना के हवाले से उत्तराखंड के लिए आज राहत भरी खबर है। भले ही कल देहरदून के जिलाधिकारी और आज नैनीताल के जिलाधिकारी ने मास्क को अनिवार्य कर दिया हो लेकिन पिछले 24 घंटों में कोरोना का संक्रमण कल की अपेक्षा कुछ कमतर हुआ है।
आज प्रदेश में 13 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि तीन को स्वास्थ्य लाभ के चिकित्सालयों से छुट्टी दे गदी गईं। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 89 होगई है।
आज देहरादून में सबसे ज्यादा 8, उधमसिंह नगर में दो, अल्मोड़ा, चमोली और नैनीताल में 1—1 नए मरीज में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई।
अब देहरादून में 54, हरिद्वार में 20, नैनीताल में 6, चमोली में 3, यूएस नगर में 2, अल्मोड़ा, बगेश्वर, चंपावत और पौड़ी जनपदों में एक —एक कोरोना मरीज अपना उपचार करवा रहा है।
पिथौरागढ़, रूद्रप्रयाग,टिहरी और उत्तरकाशी में अभी कोरोना का कोई संक्रमित उपचाराधीन नहीं है।