नैनीताल…नए साल के दूसरे दिन बसों के अभाव में तल्लीताल में फंसे पर्यटक, पुलिस ने किया वाहनों का इंतजाम
नैनीताल। नगर के तल्लीताल क्षेत्र में नए साल के दूसरे दिन बसों की कमी के चलते सैकड़ों की संख्या में पर्यटक फंस गए। जिसके बाद पुलिस में सभी के लिए गाड़ियों की व्यवस्था कर उन्हें उनके गंतव्यों तक भेजा।
बता दें की नए साल के दूसरे दिन सोमवार को अपने अपने होटलों से चेक आउट कर घर जाने के लिए तल्लीताल बस स्टेशन पर पहुंचे पर्यटकों को अतिरिक्त बस न होने के चलते इधर उधर भटकना पड़ा।
स्टेशन में सैकड़ों की संख्या में पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहा। जिस से हल्द्वानी,भवाली जाने वाले मार्ग पर गाड़ियों का जाम लग गया। इस बीच तल्लीताल पुलिस द्वारा पर्यटकों की परेशानियों को देखते गाड़ियों की व्यवस्था कर उन्हें उनके गंतव्य तक भेजा।
एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि नए साल के जश्न में भारी संख्या में नैनीताल पहुचे पर्यटकों की सुविधा के लिए परिवहन विभाग द्वारा अतिरिक्त बसों की कोई व्यवस्था नहीं की गई। जिससे पर्यटकों को काफी असुविधा हुई । वही तल्लीताल पुलिस द्वारा अतिरिक्त वाहनों की व्यवस्था कर पर्यटकों को उनके गंतव्य तक भेजा गया।