हल्द्वानी…टीपी नगर पुलिस ने लाखों की स्मैक के साथ एक दबोचा, बाइक सीज, भोजीपुरा और हल्द्वानी के इंद्रा नगर से लाता था स्मैक
हल्द्वानी। टीपी नगर पुलिस ने 103 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति बनभूलपुरा का रहनेवाला है। वह बरेली के भोजीपुरा के स्मैक तस्कर से इस स्मैक का खरीद कर लाया था। बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रूपये है। आरोपी के हवाले से मिली बिना कागजात वाली बाइक को भी पुलिस ने सीज कर दिया है।
मिल रही जानकारी के अनुसार कल शाम साढ़े चार बजे सब इंस्पेक्टर संजीत कुमार राठौड़ कांस्टेबल नवीन राणा, त्रिलोक रौतेला और अशोक रावत क्षेत्र में गश्त पर निकले थे। बिजलीघर के सामने से होते हुए सतवाल पेट्रोल पंप की ओर बढ़ते हुए कमल रेस्टोरेंट के बाहर एक व्यक्ति दिखाई पड़ा। पुलिस को देखते ही वह सकपकाकर रेस्टोरेंट के अंदर घुस गया।
पुलिस टीम ने भी उसका पीछा किया और रेस्टोरेंट में घुसकर उसका परिचय लेते हुए पुलिस को देखकर इस तरह भगने का कारण जानना चाहा। उसने बताया कि उसका नाम मिक्की वारसी है।
30 वर्षीय मिक्की बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के अंतरगत नई बस्ती गोपाल मंदिर के पास के रहने वाला है। पुलिस टीम ने उसे पहचान लिया, वह इससे पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुका है। उसने स्वीकार किया कि उसके पास स्मैक है।
इस पर सब इंस्पेक्टर संजीत कुमार ने सीओ हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धोनी को घटना की जानकारी दी और उन्हें तलाशी की प्रकिया को पूरा करने के लिए मौके पर बुलाया। लगभग पौने सात बजे सीओ धोनी मौके पर पहुंचे।
इसके बाद पकड़े गए मिक्की वारसी की तलाशी ली गई। उसके हवाले से 103 ग्राम स्मैक बरामद हुई। उसने पूछताछ में बताया कि वह बरेली के भोजीपुरा निवासी एक तस्कर से स्मैक खरीद कर लाया था।
इसके अलावा भी वह कभी — कभी स्मैक बनभूलपुरा के इंद्रानगर निवासी एक व्यक्ति से खरीद कर लाता है। उसने बताया कि यहां वह बाइक पर अया था जो रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी है। पुलिस ने उससे वाहन के कागजात मांगे तो वह हनीं दिखा सका। इस पर पुलिस ने बाइक को भी सीज कर दिया।