बागेश्वर ब्रेकिंग : अर्धनग्न होकर सड़क पर उतरे व्यापारी, गरूड़ में थालियां बजाकर प्रदर्शन

बागेश्वर । बागेश्वर में आज व्यापार मंडल द्वारा सभी व्यापारियों की दुकानें खोलने की मांग को लेकर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि कोरोना महामारी के समय प्रशासन का साथ देते हुए व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखीं तथा संक्रमण से बचने के लिए लोगों को जागरूक भी किया। लेकिन अब हालात हालात लगभग लगभग सामान्य होते जा रहे हैं तोभी सरकार व्यापारियों के कोविड कर्फ्यू लादे बैठी है। व्यापारियों का कहना था कि जिन दुकानदारों ने बैंकों से ऋण ले रखा है, वे उसकी किश्तें सहन नहीं कर पाएंगे।

व्यापारियों ने कहा कि व्यापारी वर्ग का हर कार्य में सरकार को सहयोग रहता है लेकिन स्वयं उसकी स्थिति बद से बदतर हो गई है। इसी वजह से उसे कपड़े खोल कर प्रदर्शन करना पड़ रहा है। व्यापारियों ने जिला अध्यक्ष बब्लू नेगी के नेतृत्व में अर्धनग्न हो कर बागेश्वर में विरोध पर्दशन किया। यही नहीं गरुड़ में थाली बजाकर गांधी चबूतरे पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके बाद व्यापारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भी भेजा।

इस दौरान व्यापारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ाईं।

यह भी पढ़ें 👉  VIRAL VIDEO : मदर्स डे से पहले गौरेया मां के साथ बच्चों की रेस्टोरेंट में पार्टी का क्यूट सा वीडियो खींच रहा ध्यान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *