बागेश्वर न्यूज़:कांडा पड़ाव के व्यापारी तहसील पहुंचे अन्य व्यापारियों की शिकायत लेकर

बागेश्वर। आज कांडा पड़ाव के कुछ व्यापारी एसडीएम से मिले पड़ाव के अन्य व्यापारियों पर सरकार की एसओपी की खुलेआम से धज्जिया उड़ाने का आरोप लगाया। व्यापरियों ने कहा कि सरकारी आदेश में सिर्फ फल,सब्जी, दूध व मांस बेचने के ही आदेश हैं। लेकिन कुछ व्यापारी सब्जी के साथ अन्य सामान जैसे कपड़े, बर्तन,जूते, चप्पल,राशन आदि सामान बेच रहे हैं।जिससे सरकारी आदेश का खुले तौर पर उल्लंघन हो रहा है। और इस वजह से पड़ाव क्षेत्र में भीड़ भाड़ भी बढ़ रहीं है तथा क्षेत्र में कोरोना फैलने का भय भी बढ रहा है। इसी को देखते हुए जो भी व्यापारी सरकारी आदेश का उल्ल्घन कर रहा है उस पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। वहीं एसडीएम कांडा राकेश चंद्र तिवारी ने कहा कि जो भी व्यापारी सरकारी गाइड लाइन के निर्देशों का पालन नहीं करेगा उस पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी तथा आपदा अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया जायेगा। एसडीएम कांडा ने कहा कि कल से तहसील टीम के द्वारा भी निरिक्षण किया जायेगा।
इस दौरान प्रकाश नगरकोटी,राजू पाण्डेय,संजू साह,अभय साह ,नवीन रौतेला,प्रकाश भट्ट धीरज गड़िया ,विजय कार्की आदि व्यापारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल: नालागढ़ के एक चंगर क्षेत्र के अभिपुर गांव में भीषण अग्निकांड, खेतों में लगी आग बुझाते बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *