रोहड़ू… #दुखद: रोहड़ू में मकान में लगी आग, जिंदा जला एक व्यक्ति

रोहड़ू। चिड़गांव तहसील की खरशाली पंचायत के खोपटूवाड़ी गांव में शनिवार रात मकान में आग लगने से एक व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत हो गई। आग की घटना में छह कमरों का मकान पूरी तरह जल गया। इस अग्निकांड में करीब दस लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है। मृतक की पहचान राजदेव (46) पुत्र कंवर सिंह के रूप में हुई है।

आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक आग रात करीब 10 बजे लगी। उस समय मकान मालिक राजदेव अकेले घर पर सो रहे थे, जबकि परिवार में उनकी पत्नी और तीन बच्चे गांव से थोड़ी दूरी पर स्थित दोगरी में काम से गए थे। मकान में अचानक उठी आग की लपटों को दूर के गांव लड़ौट से देखा गया, जिस पर कुछ लोगों ने साथ के लोगों को फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए।


बाद में दमकल कर्मियों की मदद से शव बाहर निकाला गया। थाना प्रभारी चिड़गांव अश्वनी ठाकुर ने बताया कि मामला दर्जकर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस आग लगने के कारणों की छानबीन में जुट गई है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : पुलिस ने फिर पकड़ा अंतरराज्यीय चिट्टा सप्लायर, पूर्व में गिरफ्तार सोलन के तीन युवकों ने बताया था नाम

एसडीएम रोहड़ू सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि प्रभावित परिवार को संपत्ति के नुकसान पर फौरी तौर पर दस हजार रुपये, व्यक्ति की मौत पर भी परिवार वालों को दस हजार रुपयों के अलावा राशन, बर्तन, कंबल और तिरपाल दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : सोलन में चिकित्सकों के फर्जी प्रिस्क्रिप्शन के सहारे भी हो सकती है प्रतिबंधित दवाओं की खरीददारी

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *