पौड़ी… #दुखद : गुलदार ने बुजुर्ग महिला को बनाया निवाला
पौड़ी। लैंसडौन वन प्रभाग की दुगड्डा रेंज में गुलदार ने बुजुर्ग महिला को निवाला बना लिया है। घटना बुधवार रात की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि महिला अपने पोते से मिलने के लिए कोटद्वार आ रही थी।
जनकारी के अनुसार 65 वर्षीय जयंती देवी कंडवाल बुधवार शाम को भैड़गांव से कोटद्वार के लिए निकली थी। लेकिन, देर शाम तक कोटद्वार नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। ग्रामीण देर रात तक महिला की तलाश में जुटे रहे। लेकिन, उसका कोई सुराग नहीं मिला। सुबह होने पर घटना का पता चला।
परिजन मनोज कंडवाल ने बताया कि वह सवारी न मिलने के कारण पैदल मार्ग से ही अपने पोते को देखने कोटद्वार जा रही थी। जुआ गांव से दूर दो किलोमीटर यात्री सेट के समीप चप्पल और रुमाल मिला। कुछ दूर पर बैग मिला।
इन स्थानों पर खून के धब्बे भी थे। सूचना मिलने पर दुगड्डा के रेंजर वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने महिला का अधखाया शव सड़क से करीब 200 मीटर जंगल से बरामद किया। उप जिलाधिकारी कोटद्वार संदीप कुमार ने पट्टी पटवारी को मौके पर भेजा और घटना की पूरी जानकारी ली। उपजिलाधिकारी ने कहा पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी। साथ ही वन विभाग को क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।