ब्रेकिंग न्यूज : बीकानेर से जलपाईगुड़ी जा रही ट्रेन हुई बेपटरी, कम से कम तीन की मौत, बीस से ज्यादा घायल

जलपाईगुड़ी। बंगाल के जलपाईगुड़ी में गुरुवार शाम 5 बजे बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस जलपाईगुड़ी के डोमोहानी में पटरी से उतर गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई।

जलपाईगुडी DM ने इसकी पुष्टि की है। कई यात्रियों के डिब्बों में फंसे होने की आशंका है, जिन्हें रेस्क्यू करने के लिए ऑपरेशन जारी है। अंधेरे की वजह से बचाव अभियान में मुश्किल आ रही है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे के तुरंत बाद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर बात की है। बीकानेर एक्सप्रेस मंगलवार की रात राजस्थान के बीकानेर से रवाना हुई थी। गुरुवार सुबह 5.44 बजे ट्रेन पटना रेलवे स्टेशन से गुवाहाटी के लिए रवाना हुई थी। रेलवे ने दो हेल्पलाइन नंबर 036-2731622 और 036-2731623 जारी किए हैं। बीकानेर से 308 यात्री ट्रेन में सवार हुए थे।


NDRF की दो टीमें और एक रेस्क्यू टीम जलपाईगुड़ी रवाना की गई है। बताया जा रहा है कि 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। इनमें से 12 को अस्पताल भेजा गया है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन दिल्ली से बंगाल रवाना। रेलवे के सेफ्टी कमिश्नर हादसे की जांच करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  1 मई 2024 : आज का दिन और आपका राशिफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *