अल्मोड़ा न्यूज : तल्ला थपलिया में बिजली पोल पर गिरा पेड़, एक दूसरे से उलझे तारों को सुलझाने के बजाए विभागीय कर्मचारियों ने आपूर्ति कर दी शुरू, घरों में उपकरण फुंके

अल्मोड़ा। शहर के तल्ला थपलिया में गायत्री प्रज्ञा पीठ के सामने आर्यकन्या इंटर कॉलेज में तेज आंधी से पेड़ गिरने के बाद क्षेत्र की विधुत आपूर्ति ठप है। घटना की जानकरी मोहल्लावासियों ने तत्काल विभाग को दी।

जिसके बाद आज सुबह विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची पर समस्या का समाधान किये बिना, उन्होंने लाइन चालू कर दी। जिसके बाद मोहल्लावासियों के विद्युत उपकरण फुंक गए है। इस बीच सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे ने के अनुसार बिजली आने के तुरंत बाद चारों तरफ धुंआ ही धुंआ दिखाई दिया। अंदर जाकर देखा तो बिजली की माला,इन्वर्टर,इंडक्शन आदि उपकरण जल गए।

बाद में मौका मुआयना करने पर ये पाया कि ये सब विद्युत विभाग की गलती के कारण हुआ है जिस जगह पर पोल गिरा है वहां पर तार आपस में चिपके हैं। उन्हें अभी भी नहीं दुरूस्त नहीं किया गया है। जिस कारण आज भी समस्या का समाधान होने की उम्मीद कम ही है।

यह भी पढ़ें 👉  ​शिमला न्यूज : ठियोग के रईघाट में बकरियों पर झुंड में घुसा दी कार, चार बकरों की मौत, 11 घायल, केस दर्ज

इस बीच संजय पांडे ने अधीक्षण अभियंता कन्हैया मिश्रा को को मामले से अवगत कराया, उन्होंने समस्या सुनने के बाद कहा कि शीघ्र ही टीम को चिपके तारों को हटाने व विद्युत व्यवस्था सुचारू करने के लिए मौके पर भेजा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *