हल्दूचौड़ : विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण अभियान
हल्दूचौड़। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर हेम चन्द्र पांडे और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर गीता तिवारी पान्डे ने प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर मनोहर सिंह मुनौला के दिशा-निर्देशन और राष्ट्रीय सेवा योजना भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार के तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में स्वयं वृक्षारोपण करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों और महाविद्यालय बी.एड. चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रध्यापक एवं छात्रध्यापिकाओं को कम्युनिटी वर्क के तहत गांव-गांव और घरों में लोगों को अधिक से अधिक विश्व पर्यावरण दिवस पर जागरूक करने और वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया गया।
विश्व पर्यावरण दिवस पर स्वच्छता एवं वृक्षारोपण अभियान में सिविल इंजीनियर शिवांश कुमार, गौरव पांडे, पलाश पान्डे, भोलानाथ पान्डे, सुरेश चंद्र पांडे, दीपक पान्डे, देव सिंह पिलख्वाल आदि गणमान्य व्यक्तियों द्वारा गांवों और सड़क के किनारे फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधे लगाए गए।