हिमाचल ब्रेकिंग : लोन से परेशान, भाइयों ने मांगी आत्मदाह की अनुमति, एसपी को सौंपा मांगपत्र,गहने गिरवी रख दो लोगों से लिया था ऋण

ऊना। सदर थाना क्षेत्र के तहत एक कस्बे के दो सगे भाइयों ने डेढ़ लाख के ऋण की एवज में अब तक नौ लाख रुपये का ब्याज चुका दिया है। फिर भी उनका ऋण खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हारकर उन्होंने उसपी ऊना को मांगपत्र सौंप कर आत्मदाह की इजाजत मांगी है। पुलिस प्रशासन को दी शिकायत में दोनों भाइयों ने बताया कि उन्होंने दो युवकों के पास अपनी पत्नियों के गहने गिरवी रख डेढ़ लाख रुपए का लोन 10 प्रतिशत ब्याज के तौर पर लिया था।

हर महीने 15 हजार रुपए किश्त देना तय हुआ था। पीड़ितों ने बताया कि कामधंधा ठप होने के कारण वह ब्याज नहीं दे पाए, जिसकी रकम तीन लाख रुपए एक साल में बना दी गई। अब उक्त लोग उनके घर पर लोगों को भेजकर धमकियां दे रहे हैं।

यहीं नहीं, उन्होंने ब्याज की रकम को पूरा करने के लिए मैहतपुर स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से 50 हजार रुपए का एक एयर कंडीशनर व अन्य सामान लेकर दिया गया। पीड़ितों ने बताया कि उन्होंने डेढ़ लाख रुपए लोन लिया था, जिसके बदले वह अब तक करीब नौ लाख रुपए अदा कर चुके हैं।

इसके बावजूद उक्त लोग इनसे और पैसों की डिमांड कर रहे हैं और धमकियां दे रहे हैं। दोनों पीड़ितों ने कहा कि वे बहुत ही ज्यादा परेशान हो चुके हैं। एक पीड़ित ने कहा कि उसकी पत्नी बीमार है, जिसके इलाज तक के लिए पैसे उनके पास नहीं हैं।

पीड़ितों ने कहा कि वे रेहड़ी लगाते थे, जो कि इनके डर से बंद कर दी है। पीड़ितों ने कहा कि इनके साथ कई बार मारपीट की गई है। इन्हें इनसे जान का खतरा है। उधर, एसपी राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानमंत्री मोदी के कुशल एवं गतिशील नेतृत्व में भारत ने पूरे विश्व में बनाई पहचान :कटवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *