हिमाचल के कालाअंब में ढाई वर्षीय बालक की टैंक में डूबने से मौत, उत्तराखंड के अल्मोड़ा का रहने वाला है परिवार
नाहन। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के अंतर्गत आने वाले औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक ढाई वर्षीय बालक की पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई। बालक का परिवार उत्तराखंड के अल्मोड़ा का रहने वाला है। जो एक उद्योग परिसर में ही रहता था। पुलिस ने शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
कालाअंब के खैरी गांव में स्थित शिवम कोटस्पिन फैक्ट्री परिसर में उत्तराखंड के अल्मोड़ा का रहने वाला राम सिंह अपने परिवार के साथ रहता था। रविवार की सुबह रामसिंह का ढाई वर्षीय बेटा नैतिक उर्फ नक्श घर के पास ही फैक्ट्री परिसर में ही खेल रहा था।
अचानक वह नजदीक स्थित पानी के टैंक का ढक्कन खुला होने के चलते टैंक में गिर गया। उसके टैंक में डूबने की जानकारी परिजनों को नहीं थी, इसलिए कुछ देर बाद उन्होंने नैतिक को आसपास न देख उसकी तलाश शुरू की।
जब वे नैतिक को ढूंढते हुए टैंके पास पहुंचे तो पिता रामसिंह की नजर पानी के टैंक की तरफ गई। बच्चे को टैंक से निकाला तो लिया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलसि ने शव का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और इसके बाद उसे अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के हवाले कर दिया गया। मामला कालाअंब थाना में अंतर्गत धारा 176 सीआरपीसी दर्ज कर जांच की जा रही है।