उत्तराखंड ब्रेकिंग : यहां तीन कुंतल डोडा और साढ़े पांच किलो अफीम के साथ दो गिरफ्तार, कीमत है एक करोड़

रुद्रपुर। स्पेशल टास्क फोर्स और पुलभट्टा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए उत्तराखंड बॉर्डर पर रद्दी के कैंटर से तीन कुंतल डोडा और 5 किलो 322 ग्राम अफीम बरामद की। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पेशे से चालक आरोपियों ने बताया कि वह दूसरे प्रदेशों से मादक पदार्थ लाकर उत्तराखंड में सप्लाई करते थे। एसटीएफ ने बरामद मादक पदार्थों की कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई है।

शुक्रवार को एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखंड में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री ने इग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत ड्रग तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। गुरुवार शाम एसटीएफ निरीक्षक एमपी सिंह को सूचना मिली कि झारखंड से भारी मात्रा में डोडा और अफीम बड़े वाहन में कागज की रद्दी में छिपाकर केलाखेड़ा बाजपुर लाई जा रही है।

इस पर एसटीएफ की टीम पुलभट्टा पुलिस के साथ उत्तराखंड सीमा पर पहुंच गई। टीम ने वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान बरेली की ओर से तिरपाल से ढका हुआ एक कैंटर आता दिखाई दिया। टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक सवार कच्ची सड़क पर कैंटर को मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे।

टीम ने सख्ती दिखाते हुए कैंटर को रोककर उसमें सवार दो व्यक्तियों को पकड़ लिया। कैंटर की तलाशी लेने पर कागज की रद्दियों के सौ कट्टों के बीच अन्य 21 कट्टों में 5 किलो 322 ग्राम अफीम और तीन कुंतल डोडा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने अपना नाम बलाका सिंह निवासी डलपुरा गूलरभोज गदरपुर और लवजीत सिंह पुत्र मंजीत सिंह निवासी गोलू टांडा स्वार रामपुर यूपी बताया।

एसटीएफ निरीक्षक एमपी सिंह ने बरामद माल की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग हिमाचल…सोलन पुलिस ने 29 घंटे के आपरेशन में आनी के जंगल से बरामद की 36 किलो हाई क्वालिटी चरस, अब हटेगा काले सोने के तस्करों के चेहरों से नकाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *